ताज़ा खबर
Top 10खेलताज़ा खबर

IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित-विराट को टी-20, वनडे से आराम

Share

वन डे से सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन पांडे को नहीं मिली जगह

प्रहरी संवाददाता, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीकी दौरे के लिए गुरुवार की देर शाम टीम इंडिया का ऐलान हो गया। 30 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी में चयनकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच के लिए खिलाड़ियो का चयन किया गया। रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे और टी-20 में आराम दिया गया है। हालांकि दोनों टेस्ट सीरीज में टीम के साथ जुड़ेंगे।

आगामी 10 दिसंबर से शुरू होने जा रहे भारत के साउथ अफ्रीकी दौरे में केएल राहुल को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि सूर्यकुमार यादव को टी-20 की कप्तानी मिली है। मोहम्मद शमी की फिटनेस और मेडिकल रिपोर्ट पर उन्हें शआमिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः https://samacharprahari.com/news/category/10592/

डरबन में इस दौरे का आगाज टी-20 सीरीज से होगा। इसके बाद 17 दिसंबर से वनडे सीरीज का आगाज होगा। दो मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से सेंचुरियन में होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट नए साल यानी 2024 में 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा।

सूर्या वनडे से बाहर, रहाणे-पुजारा टेस्ट टीम से ड्रॉप

रजत पाटीदार और संजू सैमसन को भारतीय वनडे टीम में चुना गया है। सूर्यकुमार यादव को भारतीय वनडे टीम से आराम दिया गया है। इसके पीछे कारण बताया गया कि वह लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं।
भारतीय टेस्ट टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी हो गई है, जबकि अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को शामिल नहीं किया गया। गेंदबाजी का दारोमदार जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा और आर. अश्विन संभालेंगे। कुलदीप यादव को भारतीय टी-20 टीम में चुना गया है।

 

यह भी पढ़ेंः  https://samacharprahari.com/news/category/10537/

टेस्ट सीरीज के लिए टीम :

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन पांडे (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी*, प्रसिद्ध कृष्णा।

 

यह भी पढ़ेंः https://samacharprahari.com/news/category/10431/

वनडे सीरीज के लिए यह रही भारत की टीम:

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।

 

टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), ईशान किशन पांडे (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।

Share

Related posts

जीएसटी क्षतिपूर्ति के लिए केंद्र ने लिया कर्ज

samacharprahari

एनडीए ने द्रौपदी और विपक्ष ने यशवंत पर खेला दांव

samacharprahari

परमाणु सक्षम मिसाइल अग्नि प्राइम का सफल परीक्षण

Prem Chand

रूसी नौसेना में शामिल हुई दुनिया की सबसे बड़ी पनडुब्बी

samacharprahari

चुनाव से पहले सेंधमारी शुरू, विधायकों को तोड़ने की कवायद तेज

samacharprahari

कोरोना की दूसरी लहर ने बढ़ाई राज्य में ऑक्सीजन की खपत

samacharprahari