ताज़ा खबर
खेल

मुंबई रणजी ट्राफी फाइनल में, तमिलनाडु को पारी और 70 रन से हराया

 

प्रहरी संवाददाता, मुंबई। शार्दुल ठाकुर के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत मुंबई ने सोमवार को यहां खेले गए सेमीफाइनल में तीन दिन के अंदर तमिलनाडु को पारी और 70 रन से शिकस्त देकर रणजी ट्राफी फाइनल में प्रवेश किया।

दूसरे दिन 109 रन की शतकीय पारी खेलकर मुंबई को पहली पारी के आधार पर 232 रन की विशाल बढ़त दिलाने के बाद ठाकुर की अगुआई वाले मुंबई के गेंदबाजी आक्रमण ने तमिलनाडु को दूसरी पारी में महज 162 रन पर समेट दिया।

बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन से तमिलनाडु की टीम अपने पहले रणजी नॉकआउट मैच में कोई चुनौती पेश नहीं कर सकी। एक बार फिर तमिलनाडु के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज कोई भी योगदान नहीं कर सके। मध्यक्रम ने भी दबाव में घुटने टेक दिए। हालांकि इंद्रजीत और प्रदोष रंजन पॉल ने चौथे विकेट के लिए 73 रन बनाकर चुनौती पेश की। मेहमान टीम के लिए बाबा इंद्रजीत (70 रन) ही टिककर खेल सके।

मुंबई की जीत में ठाकुर (109 रन, 48 रन देकर दो विकेट और 16 रन देकर दो विकेट) की भूमिका अहम रही। उनके पहले शतक ने टीम को पहली पारी में सात विकेट पर 106 रन के नुकसान से उबारकर 232 रन की बढ़त दिलाई थी।

मुंबई के स्पिनर तनुष कोटियान (18 रन देकर दो विकेट) और शम्स मुलानी (53 रन देकर चार विकेट) ने अच्छी गेंदबाजी की। मुंबई की टीम पहली पारी में 378 रन पर सिमट गई थी।

Related posts

Heavy rains lash Delhi, traffic snarls in some areas

Admin

एक हजारवां मैच खेलने उतरी टीम इंडिया!

samacharprahari

आखिरी वनडे में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 96 रनों से हराया

samacharprahari

US House of Representatives passes Trump-backed coronavirus relief package

Admin

बजट में शिक्षा और हेल्थ पर है फोकस

samacharprahari

भारतीय हॉकी टीम मेडल से एक कदम दूर!

samacharprahari