डिजिटल न्यूज डेस्क, गाजा। इसराइली हवाई हमले के दौरान दक्षिण गाज़ा में मारी गई एक गर्भवती महिला के गर्भ से सिजेरियन ऑपरेशन के जरिये निकाली गई बच्ची की भी मौत हो गई है।
रविवार को इस बच्ची को रफाह के एक अस्पताल में उसकी मृत मां के गर्भ से सिजेरियन सेक्शन के जरिए बाहर निकाला गया था, लेकिन बच्ची को बचाया नहीं जा सका।
डॉक्टरों ने बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश की थी। बच्ची के फेफड़ों में हवा पहुंचाने के लिए हाथ से चलने वाले पंप का भी इस्तेमाल किया गया. लेकिन गुरुवार को उसकी मौत हो गई।
बता दें कि पिछले सप्ताह रफाह में इसराइली हमलों में अब तक 16 बच्चों की मौत हो चुकी है। इन सभी बच्चों की मौत एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स पर किए गए बमबारी में हुई है।