ड्रग्स मामले में आर्यन खान को मिल सकती है राहत
मुंबई, २ मार्च । बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान हाल ही में ड्रग रखने को लेकर मुसीबत में फंस गए थे।एनसीबी ने आर्यन खान के खिलाफ ड्रग्स रखने के आरोप में कार्रवाई की थी। एनसीबी की एक रिपोर्ट में आर्यन खान के पास कोई ड्रग्स नहीं पाया गया साथ ही कहा जा रहा है कि आर्यन खान ड्रग मामले में शामिल नहीं है।
इस केस के लिए एक जांच कमेटी का गठन किया गया था। लेकिन एंटी ड्रग स्क्वायड की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए गए। फिलहाल फायदा तो आर्यन को मिलेगा लेकिन एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ने की संभावना है।
