ठाणे, 7 मई 2022 । महाराष्ट्र के ठाणे जिले में दहिसर मोरी और ठाकुरपाड़ा गांव के निवासियों को तलवार और कुल्हाड़ी जैसे धारदार हथियारों से आतंकित करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी.
शील दाईघर पुलिस थाना के एक अधिकारी ने कहा, शुक्रवार को रात 12.15 बजे से तड़के 3.45 बजे के बीच आरोपी हाथों में तलवारें, कुल्हाड़ी और धारदार हथियार लेकर इन इलाकों में घूमे और स्थानीय निवासियों को आतंकित किया. उन्होंने कई घरों के दरवाजे पीटे और बिना किसी वैध कारण के निवासियों को धमकाया, जिसके कारण लोगों में दहशत फैल गई. उन्होंने बताया कि अंत में कुछ निवासियों ने साहस जुटाया और आरोपियों को धर दबोचा। उन्होंने पांचों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया, जिन्होंने बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.