ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

परमबीर सिंह के खिलाफ जमानती वारंट जारी

Share

मुंबई। उच्च न्यायालय के एक रिटायर्ड न्यायाधीश की अध्यक्षता वाले जांच आयोग ने मंगलवार को मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। महाराष्ट्र सरकार ने तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए मार्च 2021 में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) कैलाश उत्तमचंद चांदीवाल के नेतृत्व में एक सदस्यीय आयोग का गठन किया था।
एक सरकारी वकील ने बताया कि आयोग ने सिंह को अपने सामने पेश होने के लिए कई बार समन जारी किया था, लेकिन सिंह पेश नहीं हुए। इसके बाद आयोग ने उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया। आयोग ने पहले भी पेश नहीं होने पर सिंह के खिलाफ तीन बार जुर्माना लगाया है। आयोग ने जून में 5,000 रुपये और पिछले महीने दो बार 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया था।

मार्च में मुंबई के पुलिस आयुक्त के पद से हटाए जाने के कुछ दिनों बाद, परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखकर दावा किया था कि देशमुख मुंबई में पुलिस अधिकारियों से रेस्तरां और बार मालिकों से पैसों की उगाही करने के लिए कहते थे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता देशमुख ने अप्रैल में राज्य के गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने इन आरोपों से इनकार किया है।


Share

Related posts

रेलवे का किराया प्रीमियम, लेकिन सुरक्षा ‘लोकल’ ही रह गई है!

Prem Chand

San Francisco Consulate Attack Case: सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हुआ था हमला, NIA जांच में हुआ बड़ा खुलासा

samacharprahari

यस बैंक प्रकरण: राणा कपूर की बेटी को मिली जमानत

samacharprahari

महाविकास आघाड़ी किसी दबाव के आगे नहीं झुकेगी

Prem Chand

गुटबाजी की भेंट चढ़ी बीजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्ति

Prem Chand

दया नायक करेंगे सैफ अली पर हुए हमले की जांच

Prem Chand