ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

कोरोना का प्रकोप: एक दिन में 48661 नए मामले

Share

नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के एक दिन में 48,661 नए मामले सामने आने से रविवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 13,85,522 हो गए हैं, जबकि अब तक 8,85,576 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। यह लगातार चौथा दिन है, जब कोविड-19 के एक दिन में 45,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। इस बीच, देश में नमूनों की जांच की संख्या भी बढ़कर एक करोड़ 60 लाख के पार चली गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घँटे में देश में कोविड-19 से 705 लोगों की मौत होने से अब तक वायरस से मरनेवाले मरीजों की संख्या बढ़कर 32,063 हो गई है। देश में कोरोना वायरस से अब भी 4,67,882 लोग संक्रमित हैं। वहीं 63.92 प्रतिशत लोग इस वैश्विक महामारी से उबर चुके हैं। अभी तक इस वैश्विक महामारी से कुल 32,063 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 13,389 लोगों की मौत हुई। जबकि दिल्ली में 3,806, तमिलनाडु में 3,409, गुजरात में 2,300, कर्नाटक में 1,796, उत्तर प्रदेश में 1,387, पश्चिम बंगाल में 1,332, आंध्र प्रदेश में 985 और मध्य प्रदेश में 799 लोगों की मौत हुई है। केरल में सबसे कम 59 मरीजों ने जान गंवाई है।

आईसीएमआर की रिपोर्ट के अनुसार 25 जुलाई तक कोरोना वायरस से संक्रमित 1,62,91,331 लोगों की जांच की गई। इसमें से 4,42,263 नमूनों की जांच शनिवार को ही हुई है। एक दिन में कोरोना जांच की यह सर्वाधिक संख्या है। पिछले 24 घंटों में 705 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है। इनमें 257 मरीज महाराष्ट्र, 89 मरीज तमिलनाडु, 72 मरीज कर्नाटक, 52 मरीज आंध्र प्रदेश, 42 मरीज पश्चिम बंगाल, 39 मरीज उत्तर प्रदेश, 29 मरीज दिल्ली, 22 मरीज गुजरात, 14 मरीज बिहार, 12 मरीज झारखंड, 11 मरीज राजस्थान और 10 मरीज ओडिशा से हैं। इसके अलावा, पंजाब और जम्मू कश्मीर में नौ, मध्य प्रदेश में आठ, हरियाणा में सात, केरल में पांच, गोवा में चार, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, उत्तराखंड और नगालैंड में तीन-तीन जबकि असम और लद्दाख में एक-एक मरीज ने इस संक्रामक रोग के कारण जान गंवाई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मरने वालों में 70 प्रतिशत से अधिक को कोई न कोई अन्य बीमारी भी थी। कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 3,66,368 मामले महाराष्ट्र में सामने आए। इसके बाद तमिलनाडु में 2,06,737, दिल्ली में 1,29,531, कर्नाटक में 90,942, आंध्र प्रदेश में 88,671, उत्तर प्रदेश में 63,742, पश्चिम बंगाल में 56,377 और गुजरात में 54,626 मामले सामने आए। तेलंगाना में 52,466, राजस्थान में 35,298, बिहार में 36,604, हरियाणा में 30,538, असम में 31,086 और मध्य प्रदेश में 26,926 लोग संक्रमित पाए गए।


Share

Related posts

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने अनिल देशमुख की जमानत याचिका का विरोध किया

samacharprahari

एटीएस ने बब्बर खालसा से जुड़े व्यक्ति को गिरफ्तार किया

Vinay

आर्थिक असमानता में नंबर 1 बना भारत

Amit Kumar

उगाही केस में अनिल देशमुख को झटका, बेल अर्जी खारिज

Vinay

सांगली में एक ही परिवार के 9 लोगों का शव मिला

Prem Chand

कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग के सीएमडी और सीएफओ गिरफ्तार

Prem Chand