ताज़ा खबर
OtherPolitics

कल्याण पूर्व में कायाकल्प करने उतरे सूरज मिश्रा

Share

AAP ने पैनल 11-D से बनाया अपना चेहरा

कल्याण, 10 जनवरी 2026: कल्याण के राजनीतिक गलियारों में उस वक्त उत्साह की लहर दौड़ गई, जब आम आदमी पार्टी (AAP) ने आगामी नगरसेवक चुनाव के लिए सूरज मिश्रा के नाम की आधिकारिक घोषणा की। पार्टी ने उनकी कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा के प्रति समर्पण को देखते हुए उन्हें पैनल 11-D की जिम्मेदारी सौंपी है।

पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक गरिमामय समारोह में पिछले दिनों सूरज मिश्रा को नामांकन पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा, जो ‘परिवर्तन’ के नारों के साथ उनका उत्साहवर्धन कर रहे थे।

“काम ही बोलेगा, कल्याण तस्वीर बदलेगा!”

​सूरज मिश्रा ने अपनी उम्मीदवारी को केवल एक पद नहीं, बल्कि सेवा का ‘नया संकल्प’ बताया है। उन्होंने अपना चुनावी मंत्र साझा करते हुए कहा, “हम बातों में नहीं, धरातल पर बदलाव लाने में विश्वास रखते हैं। हमारा काम ही हमारी पहचान बनेगा।”

विकास का रोडमैप तैयार

​सूरज मिश्रा ने पैनल 11-D के सर्वांगीण विकास के लिए अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कर दी हैं:

  • सड़क और बुनियादी ढांचा: गड्ढा मुक्त और सुरक्षित सड़कों का निर्माण।
  • जल आपूर्ति: हर घर तक स्वच्छ और नियमित पानी की पहुंच।
  • सफाई और स्वास्थ्य: वार्ड को कचरा मुक्त बनाना और जन-स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना।

​स्थानीय निवासियों के बीच सूरज मिश्रा अपनी मिलनसार छवि और समस्याओं को तुरंत सुलझाने के कौशल के लिए जाने जाते हैं। वर्तमान में AAP कार्यकर्ता घर-घर जाकर उनके विजन को जनता तक पहुँचा रहे हैं, जिससे चुनावी माहौल पूरी तरह उनके पक्ष में नजर आ रहा है।


Share

Related posts

आणंद में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का पुल गिरा, कई मजदूर दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

samacharprahari

बौखलाया चीन, कहा- हमसे मुकाबला नहीं कर सकती US नेवी

samacharprahari

महाराष्ट्र चुनाव: EC ने 1440 VVPAT पर्चियों का EVM से किया मिलान, बताया क्या रहा नतीजा

Prem Chand

बाबरी विध्वंस मामले में लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में पेश हुए पूर्व सीएम कल्याण सिंह

Prem Chand

दो सप्ताह में फॉरेन करेंसी 10 अरब डॉलर घटी

Vinay

अब ब्लैक बॉक्स बताएगा विमान के आखिरी 10 मिनट की पूरी कहानी

samacharprahari