ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरदुनियाभारतराज्यसंपादकीय

भारत ने 41 कनाडाई डिप्लोमैट्स को देश छोड़ने को कहा

Share

-रिपोर्ट में दावा- 10 अक्टूबर तक छोड़ना होगा देश

नई दिल्ली। भारत ने कनाडा से उनके 41 डिप्लोमैट्स को वापस बुलाने को कहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों देशों के बीच खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या पर जारी तनाव के बीच यह फैसला लिया गया है। इन डिप्लोमैट्स को भारत छोड़ने के लिए 10 अक्टूबर की डेडलाइन दी गई है।

बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री टूड्रो ने 18 सितंबर को भारत सरकार पर खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था। उन्होंने भारत के एक डिप्लोमैट को भी निकाल दिया था। कनाडा के इस एक्शन का जवाब देते हुए भारत ने भी उनके एक डिप्लोमैट को देश छोड़ने के लिए कहा है। इसके बाद भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं भी बंद कर दी थीं।

रिपोर्ट के मुताबिक, डेडलाइन के बाद इन 41 में से जो डिप्लोमैट भारत में रह जाएंगे, उनको मिलने वाली छूट और दूसरे फायदे बंद कर दिए जाएंगे। कनाडा के भारत में करीब 62 डिप्लोमैट्स काम करते हैं। 10 अक्टूबर के बाद देश में केवल 21 कनाडाई डिप्लोमैट्स ही बचेंगे।

क्या कहा था विदेश मंत्रालय ने

इससे पहले, विदेश मंत्रालय ने कहा था कि हमने कनाडा से साफ कह दिया है कि डिप्लोमैट्स की संख्या दोनों देशों में बराबर होनी चाहिए। ये वियना कन्वेंशन के तहत जरूरी है। 26 सितंबर को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने यूएन में कनाडा का नाम लिए बिना कहा था कि राजनीति के लिए आतंकवाद को बढ़ावा देना गलत है। हम ये मानते हैं कि संप्रभुता का सम्मान जरूरी है, पर ये सम्मान चुनिंदा नहीं होना चाहिए। आतंकवाद, चरमपंथ और हिंसा पर एक्शन राजनीतिक सहूलियत के हिसाब से नहीं लेना चाहिए।


Share

Related posts

भारत से बाहर नहीं जा सकेंगी जैकलीन फर्नांडीज, एयरपोर्ट पर रोका

Amit Kumar

फोन टैपिंग मामलाः तत्कालीन गृह मंत्री फडणवीस की भूमिका की हो जांच

samacharprahari

योगी राज में पॉलिटिकल कनेक्शन न होने पर एनकाउंटर!

Prem Chand

“डिजिटल इंडिया”: ऐप्स तो लॉन्च हो रहे हैं, रिपोर्ट्स कब आएंगी साहब?

samacharprahari

PAC जवानों पर हमले के आरोपी मुर्तजा के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज

Prem Chand

‘नोट छापने की मशीन’ नहीं होने चाहिए अस्पतालः सुप्रीम कोर्ट

Prem Chand