नई दिल्ली। सेना भर्ती को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना को लेकर देश भर में बवाल मचा है। सेना में युवाओं की चार वर्ष की संविदा पर भर्ती का जोरदार विरोध हो रहा है। अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार चार साल की नौकरी देकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। रिटायर होने के बाद वह कहां जाएंगे और क्या करेंगे। इसे लेकर युवा असमंजस की स्थिति में हैं।
गुरुवार को भी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में अग्निपथ योजना का विरोध हुआ। युवा प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर कर सरकार से इस योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
विरोध का सबसे ज्यादा असर बिहार में देखा जा रहा है। कई जगह युवा रेलवे ट्रैक पर भी उतरे हैं और ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया है। बिहार के कई स्टेशनों पर ट्रेन पर पथराव किया गया है। उत्तर प्रदेश में भी प्रदर्शन के बाद बवाल हो गया। युवाओं ने सरकार के खिलाफ नाराजगी प्रकट की और ‘अग्निपथ योजना वापस लो’ के नारे लगाए।