ताज़ा खबर
Other

पुंछ में एलओसी पर बारूदी सुरंग में विस्फोट, सेना के मेजर गुरूंग और 2 जवान जख्मी

Share

जम्मू, 29 अप्रैल 2022 । पुंछ में एलओसी के पास शुक्रवार को माइन ब्लास्ट होने से भारतीय सेना के एक मेजर और 2 जवान घायल हो गए हैं। कृष्णाघाटी सेक्टर में भारतीय सेना के जवान नियमित गश्त कर रहे थे, इस दौरान धमाका हो गया है। सुरक्षाबलों ने घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कर दिया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च अभियान शुरू कर दिया है। जख्मी होने वालों की पहचान मेजर गुरूंग, नायब सूबेदार दलबीर और हवालदार हुकुम के तौर पर हुई है।

इस बीच राजौरी में एलओसी के पास से भारतीय सेना के जवानों ने एक अधेड़ उम्र के पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि संदिग्ध परिस्थिति में एलओसी के पास घूम रहा था। सेना ने शक होने पर उसे पकड़ लिया। सेना ने व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। शख्स की पहचानी कोटली के ममूद अली (55) के तौर पर हुई है। व्यक्ति को पुलिस को सौंप दिया गया है।


Share

Related posts

मुंबई एयरपोर्ट पर 1.63 करोड़ रुपये का गोल्ड जब्त

Vinay

समाज और व्यक्तिगत अधिकारों के बीच संतुलन जरूरीः अदालत

samacharprahari

गोविंद पानसरे हत्या केस में सरकार की अपील खारिज

Prem Chand

चित्रकूट जेल में गैंगवार, तीन क्रिमिनल ढेर

Prem Chand

मराठा आरक्षण मामले में केंद्र की रिव्यू याचिका खारिज

samacharprahari

चालू वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था में आएगी 9 पर्सेंट की गिरावट

samacharprahari