ठाणे। भिवंडी- मुंबई-नासिक हाइवे पर स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती कोरोना संक्रमित दो कैदी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गए। दोनों कैदी गाजीदारा जाफरी और खुर्शीद शेख कोविड केयर सेंटर की छत की पाइप के सहारे नीचे उतरकर फरार हो गए। कैदियों की तलाश जारी है, जबकि घटना को गंभीरता से लेते हुए बंदोबस्त में तैनात चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। दोनों कैदी 19 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें इस कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था। पिछले साल जून में इस कोविड केयर सेंटर से ही हत्या का एक आरोपी बालू खारात भी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था। हालांकि काफी मशक्कत के बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

पिछले पोस्ट
अगली पोस्ट