ताज़ा खबर
Politicsलाइफस्टाइलसंपादकीय

ये जो खबरें हैं ना…. 8

Share

न्याय देवता के घर की सिक्योरिटी

हमारे अजीबोगरीब देश के गरीब चौकीदार और जनसेवकों की सेवकाई तो जग जाहिर है। हमारे न्याय मंदिर के मुखिया भी कम नहीं हैं…। हाल ही में देश के चौकीदार उर्फ चायवाले के लिए अमेरिका से उडनखटोला मंगाया गया है। लगभग 9000 करोड़ रुपये के इस उड़नखटोले में दुनिया भर की आलीशान सुख सुविधाएं हैं। इधर, हमारे न्याय देवता के घर की सिक्योरिटी के लिए भी दो करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। यह, तब जब देश की आर्थिक गाड़ी बेपटरी हो चुकी है…लाखों लोग बेरोजगारी की मार सह रहे हैं….उधर, किसान दिल्ली में जमे हुए हैं। हमारी निजामशाही बर्फ की तरह बेअसर दबी हुई है। निजाम अपने मालिक के दादा बनने की खुशी मना रहा है।

खैर, गरीब चायवाले व चौकीदार की कहानी फिर कभी। अभी तो हमारे न्याय मंदिर के मुखिया की ही बात कहेंगे। हाल ही में उनकी डैसिंग फोटो करोड़ों रुपये की बाइक के साथ खूब वायरल हुई थी…खूब हंगामा बरपा था… उसके बाद उनके संतरों वाली नगरी में उनकी माताजी के मैनेजर ने ही धोखा दे दिया, रुपये गबन कर लिया। करोड़ों रुपये की हेराफेरी की। अब न्याय देवता की सिक्योरिटी के लिए राज्य की निजाम शाही ने 1.77 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। बाकायदा पूरक मांगों के दस्तावेज में यह प्रावधान किया गया है।

न्याय मंदिर के मुखिया की इतनी खातिरदारी तो होनी ही चाहिए भिया…क्या पता…कब किस्मत दगा दे जाए….कब किसे इनके दरबार में पेश होना पड़े….न्याय की देवी तो अंधी ही हैं ना….लेकिन देवी जी लक्ष्मी जी के पैरों की आहट खूब सुन लेती हैं…हमारे जन सेवकों के पास ही मंडराती रहती हैं…निजामशाह ने तो हर जगह नजर बनाए यानी गड़ाए रखी है…उसके सरकारी तोतों की फौज लगातार बढ़ रही है….कब कौन कहां से चोंच मार जाए….इतनी खिदमत तो करनी ही होगी ना….भिया….का कर लोगे बे….


Share

Related posts

संपादकीय | तरक्की के तमगे के पीछे छिपा बचपन

samacharprahari

यूपी की कानून व्यवस्था लचर, एक सप्ताह में 50 मर्डर

samacharprahari

फलस्तीनी बंदूकधारी ने यरुशलम में की बस पर गोलीबारी, आठ नागरिक जख्मी

Vinay

आयकर विभाग की छापेमारी से 184 करोड़ की बेहिसाबी आय का खुलासा

Amit Kumar

राजीव गांधी हत्या की दोषी नलिनी ने जेल में किया सुसाइड का प्रयास

samacharprahari

रेलवे ने पिछले साल कबाड़ की बिक्री से की रिकॉर्ड कमाई

samacharprahari