-नहीं लगा सके वनडे कैरियर का पहला दोहरा शतक
प्रहरी संवाददाता, मुंबई। विश्व कप 2023 में साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक गजब के फॉर्म में हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 101 गेंदों में एक और शतक पूरा करते हुए इतिहास रच दिया। यह उनका इस विश्व कप में तीसरा शतक है, जबकि वह इस टूर्नामेंट में 5वां मैच खेल रहे हैं।
मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में डिकॉक ने 15 चौके और 7 छक्के की मदद से 140 गेंद पर 174 रनों की पारी खेली। उनके पास दोहरा शतक लगाने का मौका था, लेकिन 46वें ओवर में हसन महमूद की गेंद पर बाउंड्री लाइन पर नासुम अहमद को कैच थमा बैठे। इससे पहले उन्होंने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ 100 रनों की पारी खेली थी, जबकि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 109 रन ठोके थे।
एबी डिविलियर्स का महारिकॉर्ड भी तोड़ा
साउथ अफ्रीका के लिए 150वां वनडे खेल रहे डि कॉक के लिए यह मैच यादगार बन गया। किसी भी सिंगल विश्व कप में 2 से अधिक शतक लगाने वाले पहले साउथ अफ्रीकी बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम था। मिस्टर 360 डिग्री ने 2015 में दो शतक जड़े थे। इस तरह से वह एक विश्व कप में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में मार्क वॉ, सौरव गांगुली, मैथ्यू हेडन और डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। हालांकि, सबसे अधिक शतक का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। उन्होंने 2019 में 5 शतक जड़े थे।