मुंबई। रेल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे के रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने गश्त तेज कर दी है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार, एक यात्री ने आरपीएफ पोस्ट सूरत के पास शिकायत दर्ज कराई थी कि बुकिंग कार्यालय से टिकट लेते समय उसका बटुआ चोरी हो गया। पर्स में 10,300 रुपये नकद और उसका आधार कार्ड था।
सूचना मिलने पर एएसआई गजेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल जय सिंह मीणा, सोमवीर और अमित कुमार के साथ हैड कांस्टेबल संजय पवार और आरपीएफ की अपराध निरोधक टीम ने सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की जांच के आधार पर कडोदरा (सूरत) निवासी रमेश को अरेस्ट कर लिया। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया है।