ताज़ा खबर
Other

राम की प्राण प्रतिष्ठा के बीच सरकार ने गन्ना मूल्य में बढ़ाए 20 रुपये, नाखुश किसान करेंगे आंदोलन !

Share

किसान यूनियन ब्लॉक स्तर पर निकालेंगे ट्रैक्टर रैली

डिजिटल न्यूज डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दो साल बाद गन्ने का राज्य परामर्शी मूल्य 20 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दिया है, हालांकि किसान इससे खुश नहीं हैं। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने आंदोलन का निर्णय लिया है। संगठन ने 26 जनवरी को किसान ब्लॉक स्तर पर ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। वहीं 13 फरवरी को भारत बंद का ऐलान किया है।

मिलों को नहीं देंगे गन्ना
यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता आलोक सिंह ने बताया कि सरकार ने 20 रुपये प्रति क्विंटल गन्ने के दाम बढ़ाए हैं। उधर यूरिया की बोरी में पांच किलो वजन कम कर दिया गया। जितना इधर मूल्य बढ़ाया, उतना उधर लागत बढ़ाकर काट लिया। लागत लगातार बढ़ती जा रही है। गन्ने का अधिकतम मूल्य 370 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। किसानों को कोल्हू पर गन्ना बेचने पर 400 रुपये प्रति क्विंटल के दाम मिल रहे हैं।

हाल ही में किसानों के साथ हुई बैठक में यह भी तय किया गया है कि वे धीरे-धीरे गन्ने की कटाई करें और चीनी मिल को इकट्ठा देने की बजाय कोल्हू पर बेचें। साथ ही 13 फरवरी को भारत बंद के बाद 14 मार्च को दिल्ली में देश भर से किसान जुटेंगे।


Share

Related posts

केंद्र को कोसना बंद करे आघाड़ी सरकार, विकास के काम करेः चंद्रकांत पाटिल

samacharprahari

पिंक नोट के सर्कुलेशन में आई कमी, नए नोट छापने का आदेश नहीं मिला

samacharprahari

samacharprahari

पानी भरने गई लड़की प्रेमी संग भागी, बाघ हुआ बदनाम, दो हाथी परेशान

samacharprahari

2030 तक दुनिया में एक अरब से अधिक लोग हो सकते हैं अत्यंत ग़रीब

samacharprahari

बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स मेट्रो स्टेशन में लगी आग

Prem Chand