ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरबिज़नेसभारतराज्य

मिनिमम बैलेंस ना रखने पर भी बैंक की बंपर कमाई

Share

पीएनबी ने एटीएम ट्रांजैक्शन फीस से 645 करोड़ रुपये जुटाए
मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने वित्त वर्ष 2021-22 में एटीएम लेनदेन शुल्क यानी ट्रांजैक्शन फीस से ही 645 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है, जबकि न्यूनतम राशि नहीं रखने वाले ग्राहकों से 239 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है।

पीएनबी ने सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत जानकारी दी कि पिछले वित्त वर्ष में ग्राहकों से एटीएम लेनदेन शुल्क के रूप में 645.67 करोड़ रुपये वसूले गए हैं। इसके अलावा खातों में तिमाही एवं मासिक आधार पर मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर 239.09 करोड़ रुपये का जुर्माना भी वसूला है।

वित्त वर्ष 2020-21 में बैंक ने न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने पर ग्राहकों से 170 करोड़ रुपये की कमाई बतौर जुर्माने के रूप में की थी। वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 85,18,953 बैंक खातों से भी भारी जुर्माना वसूला गया है। मध्यप्रदेश के आरटीआई आवेदक मनोज गौड़ के आवेदन पर बैंक ने यह जानकारी दी है।

जीरो बैलेंस अकाउंट में वृद्धि
वित्त वर्ष 2018-19 से वित्त वर्ष 2021-22 तक पिछले चार वित्त वर्षों के आंकड़ों के अनुसार, पीएनबी में जीरो बैलेंस वाले खातों में लगातार वृद्धि हुई है। 31 मार्च 2019 तक पीएनबी में 2,82,03,379 जीरो बैलेंस खाते थे, जो मार्च 2020 तक बढ़कर 3,05,83,184 हो गए थे। 31 मार्च 2021 तक यह आंकड़ा बढ़कर 5,94,96,731 हो गया था। इसी तरह, 31 मार्च 2022 तक पीएनबी के पास कुल 6,76,37,918 जीरो बैलेंस अकाउंट थे।


Share

Related posts

श्रीलंका के हालात बिगड़े, प्रेसिडेंट हाउस पर जनता का कब्जा

Girish Chandra

अब मुफ्त अनाज योजना भी जुमला! योजना को बंद करने की सिफारिश

samacharprahari

मुंबई आतंकी हमला: तहव्वुर राणा की न्यायिक हिरासत 9 जुलाई तक बढ़ी

samacharprahari

केयर्न ने बढ़ाई सरकार की फजीहत

Prem Chand

20 भारतीयों को ले जा रही शिप पर ड्रोन से हमला

samacharprahari

खेत में 2 लड़कियों की लाश मिली, तीसरी गंभीर

samacharprahari