ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरभारतराज्यलाइफस्टाइल

मायानगरी अब नाबालिग लड़कियों के लिए असुरक्षित!

Share

प्रहरी संवाददाता, मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई अब नाबालिग लड़कियों और महिलाओं के लिए असुरक्षित महानगर बन रही है। जनवरी से मई 2022 के बीच मुंबई में महिलाओं के खिलाफ आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है।

पिछले साल कुल 2163 आपराधिक घटनाएं दर्ज हुई थीं, जबकि 2022 के पहले पांच महीने में ही यह आंकड़ा बढ़कर 2715 तक हो गया है। मुंबई पुलिस की आपराधिक घटनाओं पर आधारित एक रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है।

67 फीसदी केसों को सुलझाया गया
पिछले साल 1478 यानी 68 फीसदी मामले सुलझाने में पुलिस प्रशासन सफल रहा, जबकि इस साल 1828 यानी 67 फीसदी केसों को सुलझाया गया है।

नाबालिगों से रेप के मामलों में पिछले साल डिटेक्शन रेट 88 फीसदी था। इस साल डिटेक्शन रेट बढ़कर 94 फीसदी हो गया है। छेड़छाड़ मामले में डिटेक्शन रेट पिछले साल 95 फीसदी था, जो घटकर इस साल 81 फीसदी रह गया।

दुष्कर्म और रेप की घटनाएं बढ़ीं
वर्ष 2021 में छेड़छाड़ एवं पॉक्सो ऐक्ट के तहत कुल 161 घटनाएं दर्ज हुई थीं, जबकि वर्ष 2022 में मई महीने तक नाबालिग लड़कियों और महिलाओं के साथ आपराधिक घटनाओं की संख्या बढ़कर 210 तक जा पहुंची। नाबालिग के साथ दुष्कर्म और रेप की घटनाएं भी पिछले साल की तुलना में बढ़ी हैं।

ईव टिजिंग की घटनाओं में कमी

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल रेप के कुल 234 मामले दर्ज किए गए थे, वहीं मई 2022 तक कुल 250 मामले दर्ज हो चुके हैं। हालांकि, ईव टिजिंग की घटनाओं में कमी आईं हैं। पिछले साल ईव टिजिंग के 17 केस दर्ज किए गए थे, जबकि इस साल यह आंकड़ा 11 रहा है।


Share

Related posts

ईडी ने संजय राउत की पत्नी व करीबी की प्राॅपर्टी की जब्त

Prem Chand

सिक्किम में बादल फटने से तीस्ता नदी में बाढ़, सेना के 23 जवान लापता

samacharprahari

मनी लॉन्ड्रिंग की आरोपी महिलाओं को बेल में नरमी नहीं

samacharprahari

हैवमोर ने कूलेस्ट समर जॉब सीजन-4 लॉन्च किया

Amit Kumar

ईडी ने अटैच की 4109 करोड़ की संपत्ति

samacharprahari

विधायक ने सीएम को लिखा पत्र, कहा- भाजपा से दोस्ती करना ठीक होगा

samacharprahari