मुंबई। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के दो इंजीनियर्स को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अमोल थाविल और दत्रातय माने बताए जा रहे हैं। दोनों बीएमसी के डी वार्ड में बिल्डिंग्स एंड फैक्ट्रीज डिपार्टमेंट में तैनात थे।
इन दोनों अधिकारियों पर आरोप है कि ऑटो मोबाइल स्पेयर पार्ट्स के दुकान मालिक से दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।
मॉनसन को देखते हुए दुकान मालिक दुकान के ऊपर एक शेड बनवाने की परमिशन मांग रहा था। परमिशन देने की एवज में अधिकारियों ने रिश्वत मांगी।
दुकान मालिक ने पहले भी 21 जून को एसीबी में शिकायत की थी। इसके बाद ट्रैप लगाया गया। एसीबी ने जाल बिछाकर दोनों को अरेस्ट कर लिया। केबिन की तलाशी के दौरान एक अधिकारी की दराज से 17.64 हजार रुपये मिले।