भिवंडी। उद्योगपति मुकेश अंबानी की इमारत के पास जिलेटिन की छड़ें मिलने के बाद पुलिस ने जिलेटिन के अवैध स्टॉक रखनेवालों पर छापेमारी शुरू की है। भिवंडी अपराध शाखा की पुलिस ने कारीवली गांव के खदान के पास स्थित कार्यालय में छापा मारकर 12,000 जिलेटिन की छड़ें एवं 3,008 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर बरामद किए। खदान मालिक गुरुनाथ म्हात्रे के विरुद्ध भोईवाडा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, म्हात्रे का मित्तल इंटरप्राइजेज नाम से एक कार्यालय है। यहां जिलेटिन एवं डेटोनेटर का स्टॉक गैरकानूनी तौर पर रखा गया था। गुप्त सूचना पर क्राइम ब्रांच यूनिट एक के पुलिस निरीक्षक कृष्णा कोकणी के निर्देश पर छापा मारा गया। यहां से सोलर
इंडस्ट्रीज कंपनी के जिलेटिन के 60 बॉक्स और डेक्कन पावर कंपनी के 3 बॉक्स सहित डेटोनेटर बरामद किए गए हैं।
पिछले पोस्ट
