ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

बीजेपी ने 89 मौजूदा विधायकों पर जताया भरोसा

Share

-विधानसभा चुनाव के लिए 99 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

– मुंबई से 14 नाम, 3 सीटों पर फैसला अटका

डिजिटल न्यूज डेस्क, मुंबई। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 99 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। बीजेपी ने कई महत्वपूर्ण नेताओं को टिकट दिया है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले सहित मौजूदा विधायकों पर ही भरोसा जताया है। बीजेपी ने 99 में से 89 सिटिंग एमएलए को ही टिकट दिया है। बगावत के बाद शिवसेना की 5 विधानसभा क्षेत्रों पर भी बीजेपी ने उम्मीदवार उतारे हैं। शिंदे की शिवसेना को सीट बंटवारे के तहत कुर्बानी देनी पड़ी है।

बीजेपी ने रविवार की दोपहर को जो लिस्ट जारी की, उसमें मुंबई से 14 उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं। इन उम्मीदवारों में 13 वर्तमान विधायक हैं। इस लिस्ट में बीजेपी ने परिवार का भी ख्याल रखा है। कांग्रेस से आए अशोक चव्हाण की बेटी श्रीजया को उम्मीदवार बनाया है।
विधायक मनीषा चौधरी को दहिसर विधानसभा से तीसरी बार टिकट मिला है, जबकि कांदिवली (पूर्व) से अतुल भातखलकर को भी तीसरी बार मौका मिला है। चारकोप से चौथी बार योगेश सागर को टिकट दिया गया है, जबकि गोरेगांव से विद्या ठाकुर पर भरोसा जताया है। अंधेरी पश्चिम से भी अमित सातम को फिर से टिकट मिला है।

हालांकि बीजेपी ने सबसे सुरक्षित सीट मानी जानेवाली बोरीवली और घाटकोपर (पूर्व) से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है। यहां उम्मीदवारों को बदलने की अटकलें हैं।

विले पार्ले विधानसभा के विधायक पराग अलवणी की सीट कटने की चर्चा खूब गरम थी, लेकिन पार्टी ने फिर से उन्हें अवसर दिया है। घाटकोपर (पश्चिम) से राम कदम, बांद्रा (पश्चिम) से आशीष शेलार, सायन कोलीवाडा से कैप्टन तमिल सेल्वन, वडाला से कालिदास कोलंबकर, मलबार हिल से मंगल प्रभात लोढ़ा और कोलाबा से राहुल नार्वेकर को भी टिकट दिया है।

मुंबई की 3 सीटों पर विवाद

बीजेपी ने मुंबई में 14 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, लेकिन 3 सीटों पर विवाद के चलते उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। बोरीवली से सुनील राणे, वर्सोवा से भारती लवेकर और घाटकोपर पूर्व से पराग शाह के नाम पर फैसला नहीं हो सका है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार पीयूष गोयल को बोरीवली विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुनील राणे ने 1,00,775 मतों की बढ़त दिलाई थी। पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी खुद भी चुनाव लड़ने की सोच रहे हैं।

घाटकोपर पूर्व के विधायक पराग शाह के नाम का ऐलान भी नहीं हो सका है, जबकि लोकसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार मिहिर कोटेचा को 33,609 मतों की बढ़त दिलाई थी। अब यहां पर पूर्व विधायक प्रकाश मेहता दावा पे कर रहे हैं। वह छह बार विधायक रह चुके हैं। विवादों में घिरने के बाद पिछले विधानसभा चुनाव में उनका टिकट काटकर पराग शाह को उम्मीदवार बनाया गया था।

Share

Related posts

महाराष्ट्र चुनाव: EC ने 1440 VVPAT पर्चियों का EVM से किया मिलान, बताया क्या रहा नतीजा

Prem Chand

ईडी ने कुर्क की बायोटेक मामले में चार लोगों की संपत्ति

samacharprahari

सैनिटाइज करने के बाद युवकों ने निकाली गन, लाखों की जूलरी लेकर चंपत

samacharprahari

लोकतंत्र के साथ ठगी करने की रणनीति बना रही है भाजपा : अखिलेश

samacharprahari

‘मिलावटखोरों के पोस्टर नहीं आईना लगाए BJP’ योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव ने कसा तंज

samacharprahari

अखिलेश बोले- ‘भाजपा और बसपा के गठबंधन का पर्दाफाश करने के लिए किया था निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन’

Prem Chand