गैंग का पर्दाफाश, ई-श्रम कार्ड अपडेट कराने के बहाने लोगों से लेते थे उंगलियों के निशान
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में फिंगरप्रिंट के क्लोन से आधार कार्ड से रुपये निकालने वाले जालसाजों का पर्दाफाश स्थानीय पुलिस ने किया है। आरोपी गैंग ई-श्रम कार्ड अपडेट करवाने के बाहने लोगों के उंगलियों के निशान इकट्ठा करते थे। पुलिस ने गिरोह के तीन युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। गिरफ्तार युवकों के पास से कंप्यूटर उपकरण, फिंगर प्रिंट डिवाइस बरामद हुआ है।
मामला हस्तिनापुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि गलत तरीके से बैंक अकाउंट से रुपये निकाले जा रहे हैं। मामले की जांच शुरू हुई। पता चला कि कुछ महीने पहले ई-श्रम कार्ड बनाने का काम बड़े स्तर पर हुआ था, जिसमें लोगों से उनके फिंगर प्रिंट के निशान लिए गए थे। इसी को जालसाजों ने ठगी का आधार बनाया।
फिंगर प्रिंट का क्लोन बनाने में माहिर
थाना प्रभारी के मुताबिक, जांच के दौरान कुछ जनसेवा केंद्र संचालकों गणेश, मोहनलाल और हरि ओम कश्यप को अरेस्ट किया गया है। मोहनलाल फिंगर प्रिंट से क्लोन तैयार करने में माहिर है।