जोमेटो ने निवेशकों के डूबाए 26 हजार करोड़, पेटीएम में डूबे लगभग 80 हजार करोड़
मुंबई। बड़े तामझाम के साथ शेयर बाजार में कदम रखने वाली कई दिग्गज कंपनियों के शेयर लॉन्चिंग के बाद अब निवेशकों के लिए परेशानी का सबब बन गई हैं। पेटीएम, जोमैटो, सूर्यलक्ष्मी, कारट्रेड, पारस डिफेंस जैसी नामी गिरामी कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों को भारी नुकसान पहुंचाया है। शेयर बाजार में पिछले पांच कारोबारी सत्र से जारी गिरावट ने कई दिग्गज कंपनियों के स्टॉक को घुटनों पर ला दिया है।
100 रुपये से नीचे आया जोमेटो
सोमवार को जैसे ही शेयर बाजार का कारोबार शुरू हुआ, जोमैटो के शेयर 12.80 फीसदी नीचे आ गए और दोपहर तक यह गिरावट 19 फीसदी तक पहुंच गई। शेयरों का भाव पहली बार 100 रुपये से नीचे उतरकर 90 रुपये के आसपास पहुंच गया।
कंपनी ने आईपीओ का भाव 76 रुपये रखा था। 23 जुलाई को बीएसई पर लिस्टिंग के समय इसका मूल्य 51.32 फीसदी बढ़कर 115 रुपये पर पहुंच गया था। पिछले पांच दिन में ही निवेशकों के 26 हजार करोड़ रुपये डूब चुके हैं, जबकि शेयरों का भाव अब तक 44 फीसदी नीचे आ चुका है।
पेटीएम ने दिया निवेशकों को सबसे ज्यादा झटका
देश का सबसे बड़ा आईपीओ लाने वाली ऑनलाइन भुगतान कंपनी पेटीएम भी घुटने पर बैठा नजर आ रहा है। इसने अपने निवेशकों को सबसे ज्यादा झटका दिया है। पेटीएम के शेयरों का भाव इश्यू प्राइस से लगभग 57 फीसदी नीचे आ चुका है।
कंपनी का इश्यू प्राइस 2,150 रुपये था। कंपनी के शेयर्स में अब तक 1,234 रुपये की गिरावट दर्ज हो चुकी है और निवेशकों को लगभग 80 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 59,469.38 करोड़ रुपये है, जबकि लिस्टिंग से पहले यह 1.4 लाख करोड़ रुपये था।
53 पर्सेंट तक फिसले कई आईपीओ
इसके अलावा, सूर्यलक्ष्मी के शेयर भी अपने लिस्टिंग प्राइस से 53 फीसदी नीचे आ चुके हैं, जबकि कारट्रेड में भी 52 फीसदी की गिरावट हो चुकी है। पारस डिफेंस के शेयर लिस्टिंग प्राइस से 47 फीसदी की बंपर गिरावट देख चुके हैं। स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी का आईपीओ भी लिस्टिंग प्राइस से 13.88 पर्सेंट तक की गिरावट में कारोबार कर रहा है।
पांच दिन में ही नई लिस्टेड कंपनियों का जोश ठंडा
पिछले कुछ महीनों के भीतर शेयर बाजार में कदम रखने वाली कंपनियों का पूरा जोश पिछले पांच कारोबारी सत्र की गिरावट में ही निकल गया। पीबी फिनटेक का शेयर 44 फीसदी, सिगाची का शेयर 44 फीसदी, फिनो पेमेंट का शेयर 35 फीसदी, नायका का शेयर 32 फीसदी, मैपमाईइंडिया का शेयर 23 फीसदी और सुप्रिया लाइफ के शेयर में 23 फीसदी तक की गिरावट आई है।