ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

दाभोलकर हत्याकांड के आरोपी को जमानत

Share

उच्च न्यायालय ने आरोपी विक्रम भावे को जमानत दी

मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय ने साल 2013 में नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के मामले में सजायाफ्ता आरोपी विक्रम भावे को जमानत दे दी है। सामाजिक कार्यकर्ता दाभोलकर की पुणे में 20 अगस्त 2013 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोपी भावे पर घटना में शामिल दो आरोपियों सचिन अंदुरे और शरद कालस्कर की मदद करने का आरोप है। बॉम्बे हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति एस. एस. शिंदे और न्यायमूर्ति मनीष पितले की पीठ ने भावे को एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी और उसे एक महीने तक हर दिन और फिर दो महीने के लिए हर दूसरे दिन पुणे में संबंधित पुलिस स्टेशन में हाजिर होने का निर्देश दिया। अदालत ने भावे से मामले की सुनवाई में पेश होने और किसी भी सबूत से छेड़छाड़ नहीं करने और गवाहों को प्रभावित नहीं करने और किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों से भी दूर रहने का निर्देश दिया है।
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की तरफ से पेश अधिवक्ता संदेश पाटिल ने आदेश पर रोक लगाने का अनुरोध किया। हालांकि उच्च न्यायालय ने इससे इनकार कर दिया। कालस्कर के बयान के आधार पर सीबीआई ने भावे को वकील संजीव पुणालेकर के साथ 25 मई 2019 को गिरफ्तार किया था। पुणालेकर को जून 2019 में पुणे में सत्र अदालत ने जमानत दे दी थी। पुणे की एक सत्र अदालत में जमानत याचिका खारिज होने के बाद भावे ने इस साल के शुरू में उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी।


Share

Related posts

लॉकडाउनः भारत में जून से 18000 टन कोरोना कचरा पैदा हुआ

Girish Chandra

छत्‍तीसगढ़ के बस्‍तर में नक्सलियों ने अपने ही साथी को उतारा मौत के घाट

Prem Chand

धोखाधड़ी करने के जुर्म में भारतीय को नौ साल की जेल

samacharprahari

लहरों के सिकंदर ‘INS विराट’ की अंतिम यात्रा

samacharprahari

ईडी के सामने पेश होंगे राहुल, कांग्रेस करेगी शक्ति प्रदर्शन

samacharprahari

बीजेपी की वॉशिंग मशीन में धुलते ही बेदाग हो गए प्रफुल्ल पटेल : AAP

Prem Chand