कौशांबी, 12 अक्टूबर 2023 : यूपी के कौशांबी में एक दबंग युवक ने गरीब शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक पल्लेदारी का काम करता था. फायरिंग में उसकी मां और बेटी घायल हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक के घर का पानी रोड पर बहकर आता था. इसी बात को लेकर पल्लेदार और उसकी कहासुनी हुई थी. जिसके बाद ताव में आकर में उसने गोली चला दी. घटना की सूचना मिलते ही एसपी, एएसपी सहित भारी पुलिस फोर्स गांव पहुंच गई. घटना कौशांबी के सैनी थाना क्षेत्र के धुमई गांव की है. जहां 40 वर्षीय शिवभजन पल्लेदारी कर अपना परिवार चलाता था. घर से थोड़ी दूर पर रास्ते में राहुल विश्वकर्मा का मकान है. उसके मकान से नाली का पानी का बहकर सड़क पर आता था. राहुल खुद भी अक्सर पानी सड़क पर फेंक देता था.पानी और कीचड़ हो जाने से जब आने-जाने में शिवभजन को दिक्कत हुई तो उसने राहुल से शिकायत की. जिसको लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. आरोप है कि बीते दिन राहुल ने अवैध असलहे से शिवभजन के सीने पर गोली मार दी. गोली लगने से शिवभजन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, शिवभजन की मां पार्वती और बेटी विनीता गोली के छर्रे लगने से घायल हो गए.
पिछले पोस्ट
अगली पोस्ट
