ताज़ा खबर
Other

दबंग ने मामूली विवाद में पल्लेदार को मारी गोली

Share

कौशांबी, 12 अक्टूबर 2023 : यूपी के कौशांबी में एक दबंग युवक ने गरीब शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक पल्लेदारी का काम करता था. फायरिंग में उसकी मां और बेटी घायल हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक के घर का पानी रोड पर बहकर आता था. इसी बात को लेकर पल्लेदार और उसकी कहासुनी हुई थी. जिसके बाद ताव में आकर में उसने गोली चला दी. घटना की सूचना मिलते ही एसपी, एएसपी सहित भारी पुलिस फोर्स गांव पहुंच गई. घटना कौशांबी के सैनी थाना क्षेत्र के धुमई गांव की है. जहां 40 वर्षीय शिवभजन पल्लेदारी कर अपना परिवार चलाता था. घर से थोड़ी दूर पर रास्ते में राहुल विश्वकर्मा का मकान है. उसके मकान से नाली का पानी का बहकर सड़क पर आता था. राहुल खुद भी अक्सर पानी सड़क पर फेंक देता था.पानी और कीचड़ हो जाने से जब आने-जाने में शिवभजन को दिक्कत हुई तो उसने राहुल से शिकायत की. जिसको लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. आरोप है कि बीते दिन राहुल ने अवैध असलहे से शिवभजन के सीने पर गोली मार दी. गोली लगने से शिवभजन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, शिवभजन की मां पार्वती और बेटी विनीता गोली के छर्रे लगने से घायल हो गए.


Share

Related posts

‘बटन दबा रहे साइकिल पर, पर्ची निकल रही कमल की’

samacharprahari

अंतरिक्ष यात्रियों को समुद्र में उतारने का सपना होगा साकार

samacharprahari

पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े महिला कर्मचारी को चाकू से गोदा

Prem Chand

चीन के हेनान प्रांत में बच्चों के स्कूल में लगी आग से 13 लोगों की मौत

samacharprahari

भारतीय हॉकी टीम मेडल से एक कदम दूर!

samacharprahari

प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किसानों को बना सकता है समृद्ध: मुख्यमंत्री ठाकरे

Prem Chand