ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

‘कड़वी सच्चाई को झूठ के जरिए छिपाने की कोशिश’

Share

कोरोना को लेकर संसदीय समिति की रिपोर्ट जारी, राहुल गांधी ने फिर साधा केंद्र सरकार पर निशाना

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना को लेकर आई संसदीय समिति की रिपोर्ट को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। अनियोजित लॉकडाउन ने लाखों लोगों को गरीबी में धकेल दिया, नागरिकों के स्वास्थ्य को खतरे में डाल दिया और डिजिटल विभाजन के कारण छात्रों के भविष्य के साथ समझौता किया। यही कड़वी सच्चाई है जिसे भारत सरकार अपने झूठ के जरिए छिपाने की कोश‍िश करती है। बता दें कि स्वास्थ्य संबंधी स्थायी संसदीय समिति ने‘कोविड-19 महामारी का प्रकोप और इसका प्रबंधन” की रिपोर्ट में कहा कि 1.3 अरब की आबादी वाले देश में स्वास्थ्य पर खर्च “बेहद कम है” और भारतीय स्वास्थ्य व्यवस्था की नाजुकता के कारण महामारी से प्रभावी तरीके से मुकाबला करने में एक बड़ी बाधा आई।
समित के अध्यक्ष रामगोपाल यादव ने शनिवार को राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को सौंपी थी। सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी से निपटने के संबंध में यह किसी भी संसदीय समिति की पहली रिपोर्ट है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसलिए समिति सरकार से सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली में अपने निवेश को बढ़ाने की अनुशंसा करती है। समिति ने कहा कि जिन डॉक्टरों ने महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपनी जान दे दी, उन्हें शहीद के रूप में मान्यता दी जानी चाहिए और उनके परिवार को पर्याप्त मुआवजा दिया जाना चाहिए। रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस रिपोर्ट के आधार पर छपी एक खबर का हवाला देते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला।


Share

Related posts

जीएसटी स्लैब में फिलहाल बदलाव नहीं

samacharprahari

IIT-खड़गपुर में छात्र ने की आत्महत्या

Prem Chand

प्रयागराज में मज़ार पर भगवा झंडा लहराने का मामला, पुलिस जांच में जुटी

samacharprahari

छोटा राजन गिरोह का भगोड़ा गुजरात से गिरफ्तार

Prem Chand

गढ़चिरौली में नक्सलियों का पुलिस पर हमला

Prem Chand

हेलीकॉप्टर की टेस्टिंग के दौरान युवक की मौत

samacharprahari