ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारत

‘एक देश-एक चुनाव’ के समर्थन में हैं पूर्व राष्ट्रपति कोविंद

Share

राष्ट्रपति कोविंद ने कहा – देशहित में, इससे जनता को फायदा

डिजिटल न्यूज डेस्क, लखनऊ। ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की संभावना तलाशने वाली कमिटी के प्रमुख और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि देश में सभी चुनाव एक साथ कराने के विचार का समर्थन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह राष्‍ट्रीय हित में है। इसका सबसे बड़ा फायदा आम जनता को होगा।

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक निजी प्रोग्राम में आए पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में ‘एक देश-एक चुनाव’ के प्रस्ताव का सपोर्ट करते हुए कहा कि इससे देश का राजस्‍व बचेगा। उस रकम को विकास कामों में लगाया जा सकता है।
कोविंद ने कहा कि देश में ‘एक देश-एक चुनाव’ की व्यवस्था लागू होनी चाहिए। इस पर बहुत सारी समितियों की रिपोर्ट आई हैं। संसदीय समिति, नीति आयोग और  चुनाव आयोग की रिपोर्ट भी आई है।

बता दें कि भारत सरकार ने देश में ‘एक देश-एक चुनाव’ की व्यवस्था को लागू करने के लिए एक हाई लेवल कमिटी नियुक्त की है। पूर्व राष्ट्रपति कोविंद को उसका प्रमुख बनाया गया है। यह कमिटी सरकार को सुझाव देगी। सभी रजिस्टर्ड दलों से सुझाव मांगे गए हैं।

कौन कौन हैं हाई लेवल कमिटी में

केंद्र सरकार ने लोकसभा, राज्य विधानसभाओं, नगर निकायों और पंचायतों के चुनाव एक साथ कराने के मुद्दे पर गौर करने के लिए जो समिति गठित की है, उसमें गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद और फाइनैंस कमिशन के पूर्व अध्यक्ष एन. के. सिंह सदस्य हैं।

Share

Related posts

जब देवेंद्र फडणवीस ने समझाया- महाराष्ट्र में ईडी की सरकार है

samacharprahari

गंगा एक्सप्रेस-वे में भूमि का फर्जी बैनामा कर 50 लाख हड़पे

Prem Chand

11 रुपये के मोबाइल रीचार्ज ने लगाई 6.25 लाख की चपत

Prem Chand

कंटेनर में रखे कबाड़ से मिली 200 करोड़ की ड्रग्स

Prem Chand

जरूरतमंदों को अनाज वितरण

samacharprahari

ये जो खबरें हैं ना…. 6

samacharprahari