ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10भारतराज्य

इस बार नहीं आएंगे लालबागचा राजा

Share

कोरोना से टूटी 86 साल की परंपरा
मुंबई। कोरोना महामारी के कारण इस बार गणेशोत्सव फीका-फीका रहेगा। मुंबई समेत महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए इस बार मुंबई के लालबाग में गणपति उत्सव नहीं मनाया जाएगा। इस गणेशोत्सव पर लालबागचा राजा का आगमन नहीं होगा। आयोजकों ने गणपति उत्सव की जगह आरोग्य उत्सव का आयोजन किया है।

परेल के लालबागचा राजा गणेशोत्सव मंडल के सदस्यों ने बताया कि कोरोना के संकट को देखते हुए इस बार पंडाल की जगह ब्लड और प्लाज्मा डोनेशन कैंप लगाया जाएगा। लालबागचा राजा गणेशोत्सव मंडल के सचिव सुधीर साल्वी ने बताया, ‘इस बार गणेशोत्सव मनाने के बजाय लालबागचा राज मंडल ने सीएम राहत फंड में राशि दान करने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही सीमा पर शहीद हुए जवानों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण 86 साल से चली आ रही गणेश मंडल की परंपरा टूट गई है।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सभी गणेश मंडलों को इस साल गणपति उत्सव को सादगी से मनाने के आदेश दिए थे। सीएम ने गणेश की मूर्ति की ऊंचाई को भी चार फीट तक ही रखने का निर्देश दिया था। कई गणेश मंडल इस बार कोरोना संकट से निबटने के लिए हेल्थ कैंप चलाने जा रहे हैं औऱ राहत फंड में दान देने की योजना बना रहे हैं।


Share

Related posts

उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव नहीं, ‘लोकतांत्रिक क्रांति’ होगी : अखिलेश

samacharprahari

मदरसों में नौकरी के लिए करना होगा यूपीटीईटी या सीटीईटी पास

samacharprahari

इसरो पर रोज हो रहे 100 से ज्यादा साइबर अटैक्स

Prem Chand

माइक्रोसॉफ्ट प्रमुख सत्या नडेला के 26 वर्षीय बेटे का निधन

Prem Chand

विवाहिता ने बनाया अपनी ही किडनैपिंग का प्लान

samacharprahari

देशमुख मामले में सीबीआई प्रमुख ‘संभावित आरोपी’ हैं: राज्य सरकार

samacharprahari