मुंबई। मध्य प्रदेश के इटारसी जंक्शन पर रेल सुरक्षा बल ने मुंबई से पत्नी की हत्या करने के बाद फरार होने वाले आरोपी को दबोचने में सफलता पाई है। उसके साथ तीन साल की बेटी भी थी। आरोपी गाड़ी संख्या 2617 मंगलादीप में यात्रा कर रहा था।
आरपीएफ इटारसी के थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि क्राइम ब्रान्च ठाणे से उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मुंबई में अपनी पत्नी की हत्या करके गाड़ी संख्या 02617 से भागकर जा रहा है। इस सूचना के आधार पर भुसावल व खण्डवा स्टेशनों पर चेक कराया गया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। आरोपी स्टेशन आने से पहले ही गाड़ी में कहीं छिप जाता था। इसके बाद आरोपी की फोटो वाट्सअप पर उपलब्ध कराई गई।
तलाशी के लिए टीम गठित की गई। टीम ने कोच नंबर एस 10 से एक तीन साल की बच्ची के साथ सोता हुआ युवक मिला। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम गलत बताया। क्राइम ब्रांच ठाणे से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के तौर पर उस युवक की शिनाख्त हुई। आरोपी को आरपीएफ थाना और बच्ची को जीवोदया चाइल्ड लाइन इटारसी में रखा गया है। शुक्रवार को मुम्ब्रा पुलिस स्टेशन से आए पुलिस दल को आरोपी और बच्ची को सौंप दिया गया।