- हाइलाइट्स
अमेठी में घर में घुसकर किशोरी को जिंदा जलाकर की हत्या
पुलिस ने मामले में पांच नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया केस
डिजिटल न्यूज डेस्क, अमेठी। एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है, तो वहीं अमेठी में एक किशोरी को घर में घुसकर जिंदा जलाकर मारने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बेखौफ दबंगों ने घर में घुसकर किशोरी को जिंदा जला दिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल किशोरी को लेकर परिजन सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
दरअसल, यह घटना बाजारशुक्ल थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि पुलिस थाने से महज कुछ ही दूरी पर रहनेवाले जितेंद्र शुक्ला बुधवार की शाम बैंक में गए थे। इसी बीच उनका भतीजा मौके पर पहुंचा और बताया कि मकान के दूसरे तल पर स्थित कमरे में आग लगी है।
जितेंद्र जैसे ही अपने भतीजे के साथ घर पहुंचे, तो देखा कि उनकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी आग में घिरी हुई है। कुछ लोग उनके घर के पीछे से कूदकर भाग रहे हैं। आनन-फानन में जितेंद्र ने अपनी बेटी को आग की लपटों से बचाया और उसे लेकर सीएचसी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बाज़ारशुक्ल एसओ के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। देर रात पिता की तहरीर पर पांच नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ धारा 302 और 147 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
