ताज़ा खबर
Otherताज़ा खबरराज्यलाइफस्टाइल

इटावा में एक साथ चार शावकों की मौत से मचा हड़कंप, सफारी प्रबंधन जांच में जुटा

Share

डिजिटल न्यूज़ डेस्क, इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा लायन सफारी पार्क में शेरनी ने चार शावकों को जन्म दिया था, लेकिन जन्म के तुरंत बाद ही सभी शावकों की मौत हो गई।

सफारी प्रबंधन के अनुसार, सभी शावक मृत पैदा हुए थे। सफारी के उप निदेशक विनय कुमार सिंह के अनुसार, शेरनी रूपा ने गुरुवार रात 2 बजे से सुबह 6 बजे तक चार शावकों को जन्म दिया था। इन चारों शावकों की अचानक मौत असाधारण है और इसकी वजह का पता लगाने के लिए सभी शावकों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। शावकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए आईवीआरआई (इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट) भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि शावकों की मौत का कारण क्या था।

प्रबंधन अब इस बात की जांच कर रहा है कि शावकों की मौत सामान्य परिस्थितियों में हुई है या किसी अन्य कारण से। शावकों की प्रीमैच्योर डिलीवरी भी एक संभावित कारण हो सकता है, जिसकी जांच की जा रही है। सफारी प्रबंधन की टीम पूरी तरह से स्थिति पर नजर बनाए हुए है और हर संभव कदम उठा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।


Share

Related posts

माता-पिता के जिंदा रहते, बच्चों का उनकी प्रॉपर्टी पर कोई हक नहीं

Amit Kumar

फर्जी एनसीबी अधिकारी अरेस्ट, धमकी से परेशान महिला ने की थी आत्महत्या

Vinay

डबल डिजिट में होगी भारत की जीडीपी ग्रोथ

samacharprahari

मकान मालिक को ठगने, किराया नहीं देने पर दंपति के खिलाफ मामला दर्ज

Prem Chand

‘भारत के स्वाभिमान पर चोट बर्दाश्त नहीं, चीन को देंगे मुंहतोड़ जवाब’-राजनाथ सिंह

Prem Chand

आईपीएल की दो नई टीमों से बीसीसीआई को होगी मोटी कमाई

samacharprahari