ताज़ा खबर
OtherTop 10क्राइमताज़ा खबरभारतराज्य

कानपुर में ट्रेन हादसे पर साजिश की बू! अब IB करेगी जांच

Share

हादसे में 22 डिब्बे पटरी से उतर गए, किसी यात्री की जान नहीं गई

 

डिजिटल न्यूज डेस्क, कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में भीषण ट्रेन हादसा हुआ है। रात करीब ढाई बजे वाराणसी से गुजरात के अहमदाबाद की तरफ जा रही ट्रेन क्रमांक 19168- साबरमती एक्सप्रेस डिरेल हो गई। भीमसेन खंड में गोविंदपुरी स्टेशन के निकट हुए इस हादसे में 22 डिब्बे पटरी से उतर गए। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी यात्री की जान नहीं गई। इस ट्रेन ऐक्सिडेंट में साजिश का अंदेशा जताया जा रहा है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक पर बोल्डर से टकराने के कारण हादसा हुआ है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस मामले में यूपी पुलिस और इंटेलिजेंस ब्यूरो की तरफ से जांच किए जाने की बात कही है। कानपुर में इसी तरह का एक प्रयास इससे पहले 2019 में रूमा में किया गया था। हालांकि रूमा में हुए हादसे में ड्राइवर की समझदारी से ट्रेन को डिरेल होने से बचा लिया गया था। एटीएस टीम रूमा की घटना को इस घटना से जोड़कर देख रही है।

शनिवार की भोर में हुए इस हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अहमदाबाद) का इंजन आज सुबह 2:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी चीज से टकरा गया। इसके बाद फिर पटरी से उतर गया। टकराने के निशान और सबूत को सुरक्षित रख लिया गया है। यूपी पुलिस के साथ ही आईबी भी जांच के काम में लग गए हैं।

 

यह भी देखेंः

https://samacharprahari.com/radioactive-material-leaked-in-cargo-at-lucknow-airport/

कोई भी यात्री या स्टाफ घायल नहीं हुआ है। सभी पैसेंजर्स के लिए अहमदाबाद तक की यात्रा के लिए ट्रेन का इंतजाम किया गया है। कानपुर से बुंदेलखंड और मध्य प्रदेश जाने वाली कुछ ट्रेनों को कैंसल किया गया, जबकि कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। रेलवे की तरफ से कैंसल और बदले रूट की ट्रेन की लिस्ट जारी की गई है।


Share

Related posts

यूबीटी ने की जल्द सुनवाई की मांग- सीजेआई बोले, यहां आकर बैठिए, जान बचा कर भागेंगे

samacharprahari

रूसी नौसेना में शामिल हुई दुनिया की सबसे बड़ी पनडुब्बी

samacharprahari

एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में बना रहेगा पाकिस्तान

samacharprahari

फ्रांस का पासपोर्ट बना सबसे ताकतवर, भारत की रैंकिंग को झटका

samacharprahari

करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत

Prem Chand

ईडी ने राणा कपूर को किया गिरफ्तार

samacharprahari