-10 दिन बाद होनी है बहन की शादी, समूह से भी लिया था कर्जा
✍🏻प्रहरी संवाददाता, गोंडा। उमरी बेगमगंज के डिक्सिर पूरे तिलक धन्नीपुरवा में गुरुवार की देर रात बदमाशों ने एक घर में धावा बोल कर नकदी व आभूषण लूटकर फरार हो गए। जब लूट की घटना का मकान मालिक शिवदीन ने विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। परिजन उसे बाबू ईश्वर शरण अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद शिवदीन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच कर रही है।
यह है पूरा मामला
बताया जाता है कि डिक्सिर पूरे तिलक धन्नीपुरवा गांव में गुरुवार की रात करीब ढाई बजे बदमाश ताला तोड़कर घर में घुस गए। परिजन छत पर सो रहे थे। बदमाशों ने घर में लूटपाट की। उसी दौरान शिवदीन ने एक बदमाश को पीछा कर पकड़ लिया। दोनों के बीच हाथापाई और मारपीट हुई। बदमाश ने शिवदीन पर गोली चला दी और फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने पुलिस बल के साथ रात में ही घटनास्थल का मुआयना किया। पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी प्राप्त की।
पांच मई को है बहन की शादी
मृतक शिवदीन के बड़े भाई देवीदीन ने बताया कि उनकी बहन उदय कुमारी की पांच मई को शादी है। इसके लिए गुरुवार को गेहूं बेचकर 50 हजार रुपये घर लाए थे। इसके अलावा शादी के लिए समूह से 40 हजार रुपये कर्ज लिया था। बदमाश 90 हजार रुपये व करीब तीन लाख रुपये के आभूषण लूट गए। मां शंकुलता, बहन उदय कुमारी व राज कुमारी समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।