हाइलाइट्सः
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को आया धमकी भरा ईमेल आरबीआई गर्वनर और वित्त मंत्री का इस्तीफा मांगा मुंबई में सीरियल ब्लास्ट की दी गई चेतावनी मुंबई पुलिस ने शुरू की जांच
डिजिटल न्यूज डेस्क, मुंबई। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) को एक धमकी भरा मेल मिला है, जिसमें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुंबई कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मेल में गवर्नर शक्तिकांत दास और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग भी की गई है। ऐसा नहीं होने पर बम धमाके करने की चेतावनी दी गई है। मेल के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
यह मेल किसी खिलाफत इंडिया के नाम से भेजा गया है। ईमेल भेजनेवाले ने मुंबई में 11 जगहों पर बम की धमकी दी है। मुंबई पुलिस के अनुसार, आरबीआई को एक धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसमें आरबीआई कार्यालय, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक समेत 11 जगहों पर बम रखे जाने की बात कही गई है। बम की धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस ने सभी जगहों पर जाकर जांच की, लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिला है।
बता दें कि सितंबर में एक महिला ने मुंबई पुलिस को फोन कर बम होने की खबर दी थी। महिला ने नेपियन सी रोड में बम होने की धमकी दी थी। पुलिस को भी 38 बार धमकी भरे फोन कॉल आए थे।
हालांकि जब पुलिस ने जांच की तो यह फर्जी धमकी साबित हुई। अगस्त में मुंबई पुलिस को तीन बार बम की धमकी मिली थी। पुलिस ने रुखसार अहमद नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था।