December 11, 2024
ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

‘बैलेट से चुनाव’ कराने की मांग को लेकर देशव्यापी यात्रा पर निकलेंगे राहुल गांधी

  • कांग्रेस राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान चलाएगी : नाना पटोले
  • लोकतंत्र को बचाने और जनभावना की आवाज उठाने के लिए सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस

 

प्रहरी संवाददाता, मुंबई। बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी जल्द ही हस्ताक्षर अभियान शुरू करेगी। यह जानकारी महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने दी है।

पटोले ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को महाराष्ट्र में ऐतिहासिक प्रतिक्रिया मिली थी, अब एक बार फिर राहुल गांधी के नेतृत्व में बैलेट पेपर से चुनाव कराने के लिए देशव्यापी  यात्रा  शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाना हर किसी की जिम्मेदारी है। कांग्रेस पार्टी ने आजादी की लड़ाई लड़ी है। इतिहास इस बात का गवाह है कि जनभावना तेज होने के बाद 150 साल के ब्रिटिश शासन का अंत हुआ था।

गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संविधान दिवस पर दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में  मतपत्र यानी बैलेट पेपर से चुनाव कराने के लिए जन आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है। इस अभियान के तहत जल्द ही महाराष्ट्र में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जाएगा।

पटोले ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान को पूरा करने के बाद इसकी कॉपी महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश और चुनाव आयोग को भेजी जाएगी।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा के नतीजों पर किसी को भरोसा नहीं है। हर तरफ  लोगों को लग रहा है कि इस नतीजे में कुछ गड़बड़ है। संविधान ने सभी को वोट देने का अधिकार दिया है, लेकिन लोगों में यह भावना है कि जो वोट वे अपनी पसंद के उम्मीदवार को देते हैं, वह दूसरे को चला जाता है। लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए पार्टी जल्द ही देशव्यापी मुहिम शुरू करने जा रही है।
बुधवार को दादर स्थित तिलक भवन में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य बालासाहेब थोरात, विजय वडेट्टीवार, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और सीडब्ल्यूसी सदस्य नसीम खान, मुजफ्फर हुसैन, कुणाल पाटिल, डॉ. नितिन राऊत, अमित देशमुख, असलम शेख, अमीन पटेल, नांदेड़ के नवनिर्वाचित सांसद रवींद्र चव्हाण, पूर्व सांसद कुमार केतकर, प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन नाना गावंडे और  प्रदेश महासचिव प्रमोद मोरे समेत अन्य  विधायक उपस्थित थे।

Related posts

चोरों ने पहले बुलडोजर चुराया, उसी से ATM उखाड़ उड़ाया कैश बॉक्स

Prem Chand

सुप्रीम कोर्ट की नजर में नहीं है ‘वैवाहिक बलात्कार’ कोई अपराध

samacharprahari

पुणे में 300 करोड़ रुपये की बिटकॉइन के लिए अपहरण

samacharprahari

जलयुक्त योजना में भ्रष्टाचार की न्यायिक जांच कराए सरकार: कांग्रेस

samacharprahari

बागी विधायकों को ‘सुप्रीम’ राहत

samacharprahari

पी-305 पर मौजूद 22 की मौत, 65 लापता, 186 को बचाया गया: नौसेना

Amit Kumar