डिजिटल न्यूज डेस्क, जबलपुर। आयुध निर्माण कारखाने खमरिया में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। फैक्ट्री के एफ-6 विभाग में पिच्योरा बम को निष्क्रिय करते समय अचानक आग लग गई, जिससे जोरदार धमाका हुआ। इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें महाकौशल अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। यह धमाका इतना ज़बरदस्त था कि पूरी बिल्डिंग ही ध्वस्त हो गई।
धमाके से दहल गया इलाका
घटना मंगलवार की सुबह करीब 10:45 बजे की बताई जा रही है। जब यह धमाका हुआ, तब उस इमारत में 12-15 लोग काम कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके की आवाज़ दूर तक सुनी गई और पूरा रांझी इलाका दहल गया। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
#MadhyaPradesh: 13 Injured and 2 critical in a blast at the filling section in Ordnance Factory Khamaria at Jabalpur pic.twitter.com/xmA01kloNY
— DD News (@DDNewslive) October 22, 2024
दरअसल जबलपुर की खमरिया ऑर्डिनेंस फैक्ट्री रक्षा मंत्रालय के अधीन है और गोला बारूद बनाने वाली एक बड़ी फैक्ट्री है। यहां सेना के लिए लड़ाकू विमानों और युद्ध टैंकों के लिए भी बम बनाए जाते हैं।