ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरबिज़नेस

Gold Import: इकॉनोमी का दम निकाल रहा है सोना, एक महीने में डबल इंपोर्ट

अक्टूबर में व्यापार घाटा नई ऊंचाई पर पहुंचा, सर्विस एक्सपोर्ट भी घटा

Share

हाइलाइट्स

  • फेस्टिवल सीजन में गोल्ड इंपोर्ट दोगुना हुआ
    अक्टूबर में सोने और चांदी के आयात में भारी उछाल
    ट्रेड डेफिसिट बढ़कर 31 अरब डॉलर से भी ज्यादा हुआ

प्रहरी संवाददाता, मुंबई। भारत में गोल्ड यानी सोना (Gold) के प्रति लोगों का मोह कुछ ज्यादा ही है। चाहे शादी-ब्याह हो या तीज-त्योहार, हर शुभ अवसर पर सोने का उपहार देने की परंपरा रही है, लेकिन भारतीयों का यह सोने का प्यार इंडियन इकोनॉमी की जान निकालने पर उतारू है। पिछले महीने सोने के आयात (Gold Import) में तेज उछाल दर्ज किया गया है। सितंबर महीने की तुलना में अक्टूबर में गोल्ड इंपोर्ट लगभग दोगुना रहा।

वा​णिज्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में वस्तु निर्यात पिछले 11 महीनों में सबसे तेज गति (6.2 फीसदी) से बढ़कर 33.6 अरब डॉलर हो गया, जबकि व्यापार घाटा 31.5 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। त्योहारी मांग के कारण सोने और चांदी के आयात में जबरदस्त वृद्धि से व्यापार घाटा बढ़ा है। एक साल पहले इसी महीने में देश का व्यापार घाटा 26.31 अरब डॉलर रहा था। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़ों से यह खुलासा हुआ है।

सोने का आयात बढ़ा

अक्टूबर में 7.2 अरब डॉलर का सोना विदेशों से खरीदा गया, जबकि सितंबर में 4.1 अरब डॉलर का सोना आयात किया गया था। अक्टूबर में गोल्ड इंपोर्ट में 95.4 फीसदी की बढ़ोतरी आई है। चांदी का आयात 124.6 फीसदी उछाल के साथ 1.3 अरब डॉलर हो गया। जूलर्स असोसिएशन का कहना है कि त्योहारी सीजन और आगामी शादी कार्यक्रमों को देखते हुए अक्टूबर में सोने का आयात ज्यादा हुआ।

सर्विस एक्सपोर्ट भी घटा है

बता दें कि फरवरी से ही वस्तु निर्यात में गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके अलावा अक्टूबर में सविर्स एक्सपोर्ट भी अक्टूबर में घटकर 28.7 अरब डॉलर रहा है। सितंबर में यह आंकड़ा 29.37 अरब डॉलर रहा था। सर्विस इंपोर्ट 14.32 अरब डॉलर रहा, जबकि सितंबर में 14.91 अरब डॉलर का सर्विस इंपोर्ट हुआ था।

Share

Related posts

पर्सनल टैक्स में इजाफा, कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती, ये सरकार की माया

samacharprahari

मुंबई की मिल भूमि पर स्थित चॉलों और घरों के तेज़ी से पुनर्विकास का रास्ता साफ

samacharprahari

ईडी के सामने पेश नहीं हुए देशमुख

samacharprahari

राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का बड़ा फैसला – लाखों स्टूडेंट्स को राहत!

Prem Chand

महाराष्ट्र विस ने पारित किया ओबीसी आरक्षण विधेयक

samacharprahari

Crime News: UP से नाबालिग का अपहरण, मुंबई में यूं पकड़ा गया शातिर

samacharprahari