ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

54 साल बाद खुला बांके बिहारी मंदिर का तोषखाना, 2 दिन चली तलाशी के बाद फिर सील

Share

✍🏻 प्रहरी डिजिटल डेस्क, मथुरा | वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर के सदियों पुराने तोषखाने (खजाने) में दो दिन तक चला तलाशी अभियान रविवार को समाप्त हो गया। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित हाई पावर कमेटी की देखरेख में हुई इस कार्रवाई के बाद तोषखाने को एक बार फिर सील कर दिया गया। तलाशी के दौरान पुराने सिक्के, सोने-चांदी की छड़ें और पीतल के बर्तन बरामद हुए हैं।

करीब 54 साल बाद खोले गए इस तोषखाने में पहले दिन केवल खाली संदूकें और कुछ पुराने बर्तन मिले थे, जबकि दूसरे दिन वर्ष 1941 के सिक्के, तीन चांदी की छड़ें, एक सोने की छड़ और अतिरिक्त धातु के बर्तन बरामद हुए। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई तथा कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी में कमरे पर दोबारा सील लगाई गई।

गौरतलब है कि पहली तलाशी में संपत्ति से जुड़े कागजात गायब मिलने का खुलासा हुआ था, जिसके बाद श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस के याचिकाकर्ता दिनेश फलाहारी महाराज ने सीबीआई जांच की मांग की है। अब हाई पावर कमेटी मिली संपत्तियों का विस्तृत मूल्यांकन करेगी।

इस बीच, गोस्वामी समाज ने तलाशी प्रक्रिया पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि यह कार्रवाई बिना पारदर्शिता के की गई, क्योंकि मीडिया को बाहर रखा गया। वहीं कमेटी ने स्पष्ट किया कि पूरी प्रक्रिया वीडियो रिकॉर्डिंग के तहत की गई है ताकि किसी भी तरह की भ्रांति न रहे।

 


Share

Related posts

IRCTC ने वेबसाइट मेंटेनेंस के नाम पर तीन साल में यात्रियों से वसूले 2619 करोड़

samacharprahari

बागी विधायकों को ‘सुप्रीम’ राहत

samacharprahari

डीएमआरसी-रिलायंस इन्फ्रा को झटका, मंत्री ने कहा – सत्य की जीत

Prem Chand

रिलायंस रिटेल ने फ्यूचर ग्रुप डील के लिए मियाद छह महीने बढ़ाई

samacharprahari

कुत्तों के हमले में एक व्यक्ति कुएं में गिरा,तीसरे दिन निकाला गया

Prem Chand

महाराष्ट्र विस ने पारित किया ओबीसी आरक्षण विधेयक

samacharprahari