डिजिटल न्यूज डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिकी वायुसेना ने चीन की नाक के नीचे हाइपरसोनिक एजीएम-183ए एयर-लॉन्च रैपिड रिस्पांस वेपन (ARRW) का अंतिम परीक्षण किया। अमेरिका ने प्रशांत द्वीप क्षेत्र गुआम से बी-52 एच बमवर्षक से यह मिसाइल दागी।
हालांकि अमेरिकी एयरफोर्स ने यह नहीं बताया कि क्या उनका यह परीक्षण सफल रहा या नहीं। डिफेंस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, गुआम में एंडरसन एयर फोर्स बेस से उड़ान भरने के बाद बी-53 एच ने ऑपरेशनल ARRW प्रोटोटाइप का टेस्ट फायर किया। इसे ऑल-अप राउंड टेस्ट कहा जा रहा है। यह टेस्ट मार्शल द्वीप समूह में सेना की फैसिलिटी रीगन टेस्ट साइट पर किया गया था।
वायुसेना ने कहा कि उसे लॉकहीड मार्टिन की बनी हाइपरसोनिक हथियार की क्षमताओं की महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। गुआम चीन के करीब का क्षेत्र है। यह पहली बार है जब ARRW या किसी भी हाइपरसोनिक मिसाइल का अमेरिका ने टेस्ट किया है। ऐसे टेस्ट पूरे प्रशांत और खासकर चीन के लिए बड़ा संदेश है।
पिछले पोस्ट