ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरबिज़नेसराज्य

अखिलेश बोले, ‘झूठ ना बोलो ‘गंगा के तट’, न करो घोषणा बिन-बजट’

Share

एयरोस्पेस और रक्षा केंद्र पर सीएम योगी ने किया ऐलान, 50 हजार करोड़ के निवेश को आकर्षित करने का लक्ष्य

डिजिटल न्यूज डेस्क, लखनऊ। प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार को जब योगी कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई योजनाओं का ऐलान किया, तो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उस पर कड़ी टिप्पणी की है। पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा करते हुए कहा कि सीएम योगी ने जो घोषणाएं की हैं, उसे पूरा करनके लिए सरकार के पास बजट ही नहीं है। उन्होंने एक अखबार की कतरन शेयर करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि झूठ ना बोलो ‘गंगा के तट’, न करो घोषणा बिन-बजट।

इससे पहले भी सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर बुधवार योगी कैबिनेट पर कटाक्ष किया था। सीएम और उनके कैबिनेट सहयोगियों द्वारा किए गए गंगा स्नान पर सपा प्रमुख ने कहा था कि यही प्रार्थना है प्रभु से जो भी ‘संगम तट’ जाए उनके अंदर सौहार्द-प्रेम और करूणा उपजाए।

बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को तीर्थराज प्रयागराज में मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गई, जिसमें योगी सरकार ने प्रदेश के विकास को गति देने के लिए 10 अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी थीं। इसमें उत्तर प्रदेश को एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर में 'महारथी' बनाने के उद्देश्य से नई नीति को भी मंजूर किया गया था, इसके अंतर्गत 50 हजार करोड़ के निवेश को आकर्षित करने का लक्ष्य है। इस नीति के लागू होने के बाद प्रदेश के 1 लाख युवाओं को रोजगार मिलने की बात कही गई है।

FDI नीति पर लगाई मुहर

महाकुंभ नगर से प्रदेश को ‘महासौगात’ देने के क्रम में अन्य अहम प्रस्तावों में विदेशी कंपनियों को उद्योग स्थापित करने के लिए एफडीआई नीति में योगी कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है। इसके अंतर्गत योगी सरकार भूमि पर 80 प्रतिशत तक सब्सिडी देगी। योगी सरकार ने यूपी औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति में भी बड़े सुधारों की तरफ कदम बढ़ाए हैं।


Share

Related posts

सात साल में 9359 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी!

samacharprahari

ईडी ने 106 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी कुर्क की

samacharprahari

सरकार ने रक्षा डील में ऑफसेट क्लॉज ख़त्म किया

samacharprahari

टेक्सास: पानी में पाया गया दिमाग खाने वाला अमीबा

Prem Chand

हर 30 घंटे में बना एक अरबपतिः ऑक्सफैम

samacharprahari

धनंजय मुंडे से जबरन वसूली की कोशिश में महिला गिरफ्तार

Prem Chand