ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10एजुकेशनताज़ा खबरभारतराज्य

कोलेजियम के खिलाफ सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट राजी

Share

– जजों की नियुक्ति के लिए नई प्रक्रिया बनाए जाने की मांग

– राजनीतिक दखलअंदाजी रोकने में यह सिस्टम नाकाम

– 2015 में सुप्रीम कोर्ट राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (NJAC) को खारिज कर कोलेजियम सिस्टम को लागू किया गया था

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के जजों की नियुक्ति के लिए मौजूदा कोलेजियम सिस्टम को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के लिए सर्वोच्च न्यायालय सहमत हो गया है। कोर्ट में एक याचिका के जरिए सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जजों की नियुक्ति प्रक्रिया में संशोधन की मांग की गई है।

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच के सामने याचिकाकर्ता की ओर से सीनियर एडवोकेट एम. जे. नेदुमपारा ने यह मामला उठाया। उन्होंने कोर्ट को बताया कि जजों की नियुक्ति राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (NJAC) के तहत होती थी। सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2015 में एनजेएसी को खारिज करते हुए कोलेजियम सिस्टम को लागू किया था।

याचिका में यह भी कहा गया है कि कोलेजियम सिस्टम जजों की नियुक्ति के लिए लाया गया है और यह संविधान को लिखने जैसा है। इस सिस्टम का मकसद राजनीतिक दखलअंदाजी रोकना था, लेकिन यह इसमें फेल होता दिख रहा है। चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच ने कहा कि वह मामले को लिस्ट करने के लिए कहेंगे।


Share

Related posts

एलएसी पर तनाव बरकरार

samacharprahari

असलहा लाइसेंस की सैकड़ों फाइल गायब, लिपिक निलंबित

Vinay

शादी का दबाव बना रही थी प्रेमिका, प्रेमी ने दे दी मौत

Vinay

‘एक देश-एक चुनाव’ के समर्थन में हैं पूर्व राष्ट्रपति कोविंद

samacharprahari

यूपी एटीएस ने आतंकी मॉड्यूल का किया पर्दाफाश

Prem Chand

राज्य में एक लाख करोड़ का निवेश लक्ष्यः मुख्यमंत्री ठाकरे

samacharprahari