ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरबिज़नेसभारतराज्य

सरकार बताए, फॉक्सकॉन प्रोजेक्ट गुजरात में कैसे गया?

Share

कांग्रेस ने शिंदे सरकार को घेरा, कहा- 1.58 लाख करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट से मिलते रोजगार के अवसर

प्रहरी संवाददाता, मुंबई। फॉक्सकॉन परियोजना के गुजरात में चले जाने का विपक्षी दलों ने विरोध किया है।

इस प्रोजेक्ट के तहत महाराष्ट्र में 1.58 लाख करोड़ रुपये का निवेश होना था। महाविकास आघाड़ी सरकार ने इस परियोजना से जुड़ी लगभग 90 प्रतिशत चीजों को फाइनल कर लिया था, लेकिन जैसे ही राज्य में सरकार बदली, यह परियोजना गुजरात चली गई। आखिर यह प्रोजेक्ट गुजरात कैसे चला गया। इस सवाल का जवाब शिंदे- फडणवीस सरकार को देना चाहिए। कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोरात ने राज्य सरकार से यह सवाल पूछा है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के पीछे का खेल क्या है, इसे समझने की जरूरत है। इस प्रोजेक्ट से राज्य में एक लाख नौकरियां सृजित होनी थीं, जिससे राज्य के युवाओं को काफी फायदा होता। इस परियोजना को महाराष्ट्र में बनाए रखने के लिए शिंदे-फडणवीस सरकार ने क्या प्रयास किए. इसका जवाब सरकार को देना चाहिए।

बालासाहेब थोरात ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की भाजपा सरकार लगातार मुंबई और महाराष्ट्र के महत्व को कम करने की कोशिश कर रही है।

इससे पहले मुंबई में बनने वाले इंटरनेशनल फाइनेंस सेंटर को भी गुजरात में स्थानांतरित कर दिया गया था, जब राज्य में सीएम देवेंद्र फडणवीस की सरकार थी। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं और कार्यालयों को भी गुजरात में स्थानांतरित कर दिया गया है ।

 


Share

Related posts

कॉंग्रेस के नाम पर चमकने वाले साथ छोड़ कर जा रहे

samacharprahari

जांच आयोग के समक्ष पेश न होने पर परमबीर सिंह पर जुर्माना

samacharprahari

जस्टिस यूयू ललित होंगे देश के नए मुख्य न्यायाधीश

samacharprahari

‘पेंडोरा पेपर्स’ ने सैकड़ों भारतीयों के विदेशी वित्तीय लेन-देन का पर्दाफाश किया

samacharprahari

लॉस एंजिलेस के जंगलों की आग हॉलीवुड हिल्स तक पहुंची, अफरा-तफरी का माहौल

samacharprahari

पति-पत्नी की लड़ाई में उड़ता विमान भी धरती पर उतारा गया

samacharprahari