खुदरा महंगाई दर 7 फीसदी पहुंची, सब्जियों के दामों में रही सबसे ज्यादा तेजी
प्रहरी संवाददाता, मुंबई। सरकार का दावा है कि देश में महंगाई दर धीर-धीरे बढ़ रही है। घबराने की जरूरत नहीं है। मुद्रास्फीति सरकार के लिए महत्वपूर्ण नहीं है, उसका फोकस फिलहाल रोजगार और विकास परियोजना को गति देना है। आरबीआई के खुदरा मुद्रास्फीति के अनुमान के अनुसार लगातार 8वें महीने संतोषजनक स्तर पर रही है।
बता दें कि सोमवार को सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने खुदरा महंगाई दर के ताजा आंकड़े जारी किए हैं, जिनमें खुदरा मुद्रास्फीति दर में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। अगस्त 2022 में खुदरा मुद्रास्फीति दर बढ़कर 7 प्रतिशत हो गई, जबकि जुलाई में यह दर 6.71 फीसदी दर्ज की गई थी।
आंकड़ों के अनुसार जुलाई 2022 की तुलना में अगस्त 2022 में खुदरा महंगाई दर में इजाफा हुआ है। सब्जियों के दामों में महंगाई दर 13 फीसदी रही है, वहीं, फ्यूल के दामों में महंगाई दर में गिरावट पाई गई है। जुलाई में फ्यूल महंगाई दर 11.76 फीसदी रही थी, जबकि अगस्त में यह घटकर 10.78 फीसदी हो गई है।
