ताज़ा खबर
OtherTop 10ऑटोटेकताज़ा खबरबिज़नेसभारतराज्य

गर्लफ्रेंड को 5.7 करोड़ रुपये ट्रांसफर करनेवाला बैंक मैनेजर गिरफ्तार

Share

 

बेंगलुरु। अपनी प्रेमिका को 5.7 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने के आरोप में एक बैंक मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है। बेंगलुरु के हनुमंतनगर में इंडियन बैंक की शाखा के ब्रांच मैनेजर की जान पहचान डेटिंग ऐप पर कथित प्रेमिका से हुई थी। मैनेजर ने दावा किया कि साइबर हैकर्स ने उसके साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की है। मामले का खुलासा होने पर इंडियन बैंक के जोनल मैनेजर ने ब्रांच मैनेजर हरि शंकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। अदालत ने शंकर को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस ने इस मामले में शंकर के सहयोगियों सहायक शाखा प्रबंधक कौशल्या जेरई और क्लर्क मुनीराजू को भी संदिग्ध मानते हुए एफआईआर दर्ज की है। कथित धोखाधड़ी 13 से 19 मई के बीच हुई है। पूछताछ के दौरान, शाखा प्रबंधक ने दावा किया कि साइबर हैकर्स ने उसे डेटिंग एप्लिकेशन के जरिए झांसा दिया था। पुलिस उसके दावों की पुष्टि कर रही है।

पुलिस के अनुसार, एक महिला ग्राहक ने सावधि जमा के रूप में अपने नाम पर 1.3 करोड़ रुपये जमा किए थे। इस महिला ने बैंक से 75 लाख रुपये का ऋण भी लिया था। ग्राहक ने जो दस्तावेज जमा कराए थे, ब्रांच मैनेजर ने कथित तौर पर उनसे छेड़छाड़ की और उनका इस्तेमाल ओवरड्राफ्ट बनाने के लिए किया। कई किश्तों में उसने 5.7 करोड़ रुपये अपनी प्रेमिका के नाम पर ट्रांसफर किए थे।

बैंक ने अपनी आंतरिक जांच में खुलासा किया कि इस रकम को पश्चिम बंगाल के कई बैंकों में खुलवाए गए 28 बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए थे। इस दौरान कुल 136 लेनदेन हुए। कर्नाटक में दो बैंक खातों में भी रकम भेजी गई थी। इंडियन बैंक ने एक ऐसे बैंक खाते को फ्रीज कर दिया है, जिसमें 7 लाख रुपये डायवर्ट किए गए थे। ब्रांच मैनेजर ने 12.5 लाख का अपना सेविंग्स भी ट्रांसफर किए थे।

 


Share

Related posts

Coronavirus: India fights back, 7 more patients cured of Covid-19

Admin

यूबीटी ने की जल्द सुनवाई की मांग- सीजेआई बोले, यहां आकर बैठिए, जान बचा कर भागेंगे

samacharprahari

अपहरण के बाद युवती से सामूहिक दुष्कर्म, केस दर्ज

Prem Chand

सरकारी बाल संरक्षण गृह में दो प्रेग्‍नेंट

samacharprahari

बैंक डूबने पर मिलेगा जमा बीमा योजना का लाभ

samacharprahari

खुदकुशी करने का प्रयास करने वाले किसान ने तोड़ा दम

Prem Chand