ताज़ा खबर
Other

मुंबई के पूर्व मेयर विश्वास महादेश्वर सहित चार गिरफ्तार

Share

मुंबई, 25 अप्रैल 2022 । भाजपा नेता किरीट सोमैया पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने सोमवार को चार आरोपियों का गिरफ्तार किया। इसमें शिवसेना नेता और पूर्व सिटी मेयर विश्वनाथ महादेश्वर भी शामिल हैं। शनिवार को वह जब सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा से मिलने खार पुलिस स्टेशन गए थे, लौटते वक्त उनकी गाड़ी पर हमला हो गया था।

सोमैया की अगुआई वाला प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों से मिलने पहुंचा था। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और गृह सचिव अजय भल्ला से भी नेताओं ने मुलाकात की थी। इसके बाद ये गिरफ्तारियां हुई हैं। मुलाकात के बाद किरीट सोमैया ने ट्वीट कर कहा था कि नित्यानंद राय ने भाजपा के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि वह जरूरी कदम उठाएंगे और सत्ता का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

सोमैया ने आरोप लगाया था कि लगभग 100 शिवसैनिकों ने उनके वाहन पर हमला किया और पत्थरबाजी की। महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वालसे पटेल ने पुष्टि की थी कि उनके वाहन पर वास्तव में पत्थरबाजी हुई है। उन्होंने कहा था कि मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।


Share

Related posts

ब्लू डार्ट एक्सप्रेस का मुनाफा बढ़ा

Prem Chand

गुजरात में सियासी उलटफेर, मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दिया

samacharprahari

नाना पटोले ने IPS रश्मि शुक्ला पर किया 500 करोड़ का मानहानि का दावा

Prem Chand

प. रे. के अपर महाप्रबंधक पद पर आलोक कुमार

samacharprahari

यूपी एटीएस ने आतंकी मॉड्यूल का किया पर्दाफाश

Prem Chand

देश की संपत्ति को निजी हाथों में सौंपने की साजिश में जुटी है भाजपा : अखिलेश

Girish Chandra