आर्थिक अपराध शाखा में डीसीपी रैंक के अधिकारी कर रहे हैं जांच
मुंबई। पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने शिवसेना नेता संजय राउत और बिल्डर अरविंद भोसले द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कुछ अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) को सौंप दी है। ईओडब्ल्यू में डीसीपी रैंक का अधिकारी इन आरोपों की जांच कर रहा है। फिलहाल, इस केस में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
शिवसेना नेता संजय राउत ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ईडी के चार अधिकारियों और एक प्राइवेट व्यक्ति जितेंद्र नवलानी के खिलाफ जबरन वसूली के आरोप लगाए थे।
मंगलवार को ही बिल्डर व डेवलपर अरविंद भोसले ने भी मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय पांडे से शिकायत की थी। उसने आरोप लगाया था कि जितेंद्र नवलानी ईडी अधिकारियों के लिए टिपर का काम करता है। नवलानी के जरिए ईडी के लिए उगाही की जाती है।
भोसले ने अपने पत्र में नवलानी की कई कंपनियों की डिटेल दी और आरोप लगाया कि साल 2015 से साल 2020 के बीच बैंकिंग चैनल्स से कथित तौर पर 59 करोड़ रुपये की रकम बतौर ‘कंसल्टेंसी फीस ‘ के नाम से ट्रांसफर की गई है। करीब 100 करोड़ रुपये की कैश में भी उगाही हुई है।