मॉस्को। रूस और यूक्रेन में जारी जंग लगातार तेज होती जा रही है। कीव और खारकीव में रूसी और यूक्रेनी सेना के बीच आमने-सामने की लड़ाई हो रही है। इस बीच, यूक्रेन ने बेलारूस की राजधानी मिन्स्क में रूस के साथ बातचीत की सहमति दे दी है।
रूसी मीडिया ने दावा किया है कि यूक्रेन भी मिन्स्क में अपना प्रतिनिधिमंडल भेजने के लिए राजी हो गया है। इससे पहले, यूक्रेनी सरकार ने रूस के साथ बातचीत के लिए किसी अन्य देश का चुनाव करने की शर्त रखी थी।
युद्ध के चौथे दिन रूस और यूक्रेन दोनों अपने-अपने दावे कर रहे हैं। यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने खारकीव शहर से रूसी सेना को खदेड़ दिया है। वहीं, रूस ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन के एक बड़े हिस्से पर कब्जा जमा लिया है और जल्द ही कीव भी उसकी जद में आ जाएगा।
बेलारूस के गोमेल में होगी बातचीत
यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए रूसी प्रतिनिधिमंडल एक दिन पहले ही गोमेल पहुंच चुका है। कीव ने बाद में कहा कि वह किसी तटस्थ देश में बातचीत करना चाहता है। उसने आरोप लगाया कि रूसी सेना यूक्रेन पर आक्रमण करने के लिए बेलारूस का इस्तेमाल कर रही है। हालांकि, बेलारूस ने इस बात से इनकार किया है कि रूसी सेना उनकी जमीन का इस्तेमाल यूक्रेन पर हमले के लिए कर रही है।
