ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरबिज़नेसभारतराज्य

रियल एस्टेट कंपनी पर छापा, 300 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का पर्दाफाश

Share

मुंबई। आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के मुंबई और नवी मुंबई क्षेत्र में एक रियल एस्टेट समूह के खिलाफ तलाशी अभियान चलाते हुए लगभग 300 करोड़ रुपये की कर चोरी का खुलासा किया। छापे के दौरान 6 करोड़ रुपये का कैश भी बरामद हुआ है।

आयकर विभाग ने 25 नवंबर 2021 को मुंबई और नवी मुंबई के रेसिडेंसियल और कॉमर्शियल प्रोजेक्ट बनाने वाली एक रियल एस्टेट समूह पर छापा मारा था। लगभग 30 परिसरों में चलाए गए तलाशी और जब्ती अभियान के तहत टैक्स चोरी के कई मामलों का खुलासा हुआ। यह कंपनी मुख्य रूप से स्लम बस्तियों के पुनर्वास परियोजनाओं में लिप्त है।

कर चोरी के लिए कंपनी ने विभिन्न तरीके आजमाए। फ्लैटों की बिक्री के तहत कंपनी ने 100 करोड़ रुपये की नकद रकम प्राप्त की थी। इस संदर्भ में आयकर विभाग को कई दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य बरामद हुए। ग्राहकों को ऑन-मनी कंपोनेंट के बराबर का एक वचन पत्रक जारी किया जाता था। फ्लैट के पंजीकरण के बाद इन वचन पत्रों को नष्ट कर दिया जाता था।

आयकर विभाग को यह भी जानकारी मिली है कि झुग्गी-झोपड़ियों के मूल निवासियों से मकान खाली कराने के लिए अन्य व्यक्तियों को बेहिसाब नकद का भुगतान किया गया है। स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी (एसआरए) के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन और अनियमितताओं के साथ ही टीडीएस के प्रावधानों का पालन करने में चूक का भी पता चला है। इस समूह ने अपने द्वारा दावा किए गए कुछ भुगतानों के लिए आय स्रोत पर कर में कटौती नहीं की है, जो कि कुल 300 करोड़ रुपये से ज्यादा है।


Share

Related posts

बहू से गुस्साए ससुर ने पुलिस पर किए 45 फायर

Prem Chand

मिड डे मील पर करोड़ों खर्च, बच्चे खा रहे नमक–चावल

Vinay

सीए आत्महत्या मामले में दो बहनें गिरफ्तार

Prem Chand

भारत साकार करेगा टूरिज्म सेक्टर का विजन 2035

Prem Chand

पिछले सात वर्षों में मुंबई में 3945 इमारतें गिरी, 300 लोगों की मौत और 1146 घायल

Prem Chand

मनी लॉन्ड्रिंग केस में नवाब मलिक के खिलाफ 5 हजार पेज की चार्जशीट दायर

Prem Chand