आम लोगों के लिए बनाना चाहता था 30 लाख रुपये में हेलीकॉप्टर
मुंबई। एक स्कूल ड्रॉप आउट युवक मिडिल क्लास लोगों के लिए हेलीकॉप्टर बनाना चाहता था, लेकिन टेस्टिंग के दौरान ही हेलीकॉप्टर का ब्लेड टूट गया, जिससे उसकी मौत हो गई। महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यह हादसा बुधवार को हुआ।
बता दें कि 29 वर्षीय इस्माइल शेख इब्राहिम यवतमाल जिले के फुलसवांगी एरिया में वेल्डिंग और फैब्रिकेशन का काम करता था। आठवीं क्लास में पढ़ाई छोड़ चुके इब्राहिम को हाल ही में हेलीकॉप्टर बनाने का शौक चढ़ा था।
उन्होंने अपने इस हेलीकॉप्टर का नाम ‘मुन्ना हेलीकॉप्टर’ रखा था। वह पिछले दो साल से इसको बना रहे थे। खुद के बनाए हेलीकॉप्टर की टेस्टिंग के दौरान उसके रोटर ब्लेड से टकराकर उसकी मौत हो गई।
यवतमाल के एसपी दिलीप पाटिल भुजबल ने बताया कि बुधवार को इब्राहिम ने इसका ट्रायल रन करना चाहा था, उसी दौरान इंजन स्टार्ट करते ही इसकी एक रोटर ब्लेड टूट गई और उसके सर पर जा लगी।
घटना की जांच के दौरान पता चला कि इब्राहिम ने इस हेलीकॉप्टर में मारुति-800 का इस्तेमाल किया था। उसने इसके अन्य पार्ट्स कबाड़ के सामान से तैयार किए थे, जिन्हें उसने एक लोकल स्क्रैप शॉप से खरीदा था। वह 30 लाख रुपये की लागत से इस हेलीकॉप्टर को तैयार करना चाहता था, ताकि मिडिल क्लास लोग भी इसे खरीद सकें।