ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

‘फोन टेपिंग-हैकिंग की मदद से गिराई गईं मप्र-कर्नाटक की सरकारें’

Share

हैकिंग सॉफ्टवेयर मामले में नया विवाद, सरकार गिराने का आरोप

प्रहरी संवाददाता, मुंबई। इजरायल की कंपनी की ओर से डेवलप किए गए फोन हैकिंग सॉफ्टवेयर पेगसास मामले में नया मोड़ आया है। बुधवार को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पाटोले ने आरोप लगाया कि फोन टैपिंग और हैकिंग के जरिए ही मध्य प्रदेश और कर्नाटक में कांग्रेस की सरकारों को गिराने का काम किया गया है।

पाटोले ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने मध्य प्रदेश और कर्नाटक में निर्वाचित सरकारों को गिराने के लिए फोन टैपिंग और हैकिंग का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि लोकतत्रं में चुनी हुई सरकारों को इस तरह के हथकंडे अपनाते हुए अस्थिर करना असंवैधानिक काम है। इस मामले से संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कारवाई होनी चाहिए।

न्यायिक जांच की मांग
पाटोले ने इस पूरे मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के नतेृत्व में होनी चाहिए। विशेष जांच समिति गठित कर मामले की जांच कराई जानी चाहिए।

राज भवन के बाहर प्रदर्शन की तैयारी

सॉफ्टवेयर हैकर्स की मदद से नतेाओं, न्यायाधीशों, पत्रकारों समेत देशभर में सैकड़ों लोगों के फोन हैकिंग करने व जासूसी किए जाने के मामले कि खिलाफ महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस पार्टी की ओर से गुरुवार को राजभवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस दौरान, नाना पाटोले, विधायक दल के नेता और राज्य के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात, पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान पीडब्ल्यूडी मंत्री अशोक चव्हाण समेत कई वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलने राज भवन जाएगा।


Share

Related posts

अन्‍नदाता के सामने अन्‍न का संकल्‍प, हराएंगे बीजेपी को: अख‍िलेश यादव

samacharprahari

न्याय में देरी न्याय से इनकार है… सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज ने अदालतों में पेंडिंग केस पर जताई चिंता

samacharprahari

एक महीने में निवेशकों के 34.27 लाख करोड़ रुपये साफ

samacharprahari

दो लाख जांच करने का नया रिकॉर्ड

samacharprahari

लॉकडाउनः भारत में जून से 18000 टन कोरोना कचरा पैदा हुआ

Girish Chandra

अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड बढ़ने से सोने की कीमतों पर असर

Prem Chand